क्रास्थवेट ग‌र्ल्स इंटर कालेज में चल रही दो दिवसीय क्विज कॉम्पिटिशन का समापन

विभिन्न स्कूल कॉलेजेस के 20 पार्टिसिपेंट्स हुए शामिल

ALLAHABAD: क्रास्थवेट ग‌र्ल्स इंटर कालेज में चल रहे दो दिवसीय क्विज कॉम्पिटिशन का शुक्रवार को समापन हो गया। प्रकाशचन्द्र जगमन्दर दास अग्रवाल लोकहित ट्रस्ट की ओर से आयोजित दो दिवसीय कॉम्पिटिशन में शहर के विभिन्न स्कूलों व कालेजेज के 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। शुक्रवार को समापन अवसर पर विनर्स का नाम घोषित किया गया। दस हजार का प्रथम पुरस्कार ज्वाला देवी सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज के कुलदीप पटेल को मिला। जबकि आठ हजार का दूसरा व पांच हजार का तीसरा पुरस्कार क्रमश: भारत स्काउट गाइड के शशिकांत उपाध्याय और अग्रसेन इंटर कालेज के छात्र विनय कुमार को मिला। तीन हजार का चतुर्थ पुरस्कार अग्रसेन इंटर कालेज के ही छात्र आकाश सिंह को मिला।

दो राउण्ड में हुआ कॉम्पिटिशन

ट्रस्ट की ओर से आयोजित क्विज कॉम्पिटिशन दो राउण्ड में आयोजित किया गया। प्रथम राउण्ड में शहर के विभिन्न स्कूलों के 20 छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से फाइनल राउण्ड के लिए दस प्रतियोगियों का चयन किया गया। इसके बाद इनके बीच कांटे की टक्कर हुई। जजेज ने विनर्स के नामों की घोषणा की। इस मौके पर चीफ गेस्ट व स्कूल की प्रिंसिपल डॉ। अंजू चतुर्वेदी ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और पूरी मेहनत के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रिंसिपल द्वारा ट्रस्ट के जीडी अग्रवाल, जेपी अग्रवाल व आरसी अग्रवाल के स्वागत से किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रीति कौशल ने किया तथा मंजूलता, अनुराधा सचान, ममता सक्सेना, प्रवीन शर्मा, महरूख सहित अन्य टीचर्स ने भी अपना सहयोग दिया।

Posted By: Inextlive