पीएम मोदी ने हाल ही में छत्तीसगढ़ दौरा संपन्न किया है. लेकिन रेलवे के पार्सल सुपरवाइजर बीके चंदा को इस दौरे से निलंबन की मार झेलनी पड़ी.


सस्पेंड हुए पार्सल सुपरवाइजरप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में छत्तीसगढ़ पहुंचे थे लेकिन जब पीएम मोदी वापस दिल्ली के लिए रवाना हुए तो उनके काफिले की एक कार को दिल्ली पहुंचने में विलंब हो गया. इसके चलते रेल प्रशासन ने चंदा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है. गलत सूचना देने का आरोपदक्षिण पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आरके अग्रवाल ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी की कार को वापस दिल्ली भेजा जाना था. लेकिन गलत सूचना की वजह से गाड़ी भेजने में देर हो गई. उन्होनें कहा कि पार्सल सुपरवाइजर बीके चंदा को कमर्शियल कंट्रोल को सूचना देनी थी लेकिन उन्होंने कोचिंग कंट्रोल को सूचना दे दी. इस वजह से पूरे मामले में इतनी देरी हुई. आखिर रवाना हुई कार
रेल प्रशासन ने इस मामले में आरोपी कर्मचारी पर कार्रवाई करने के साथ ही कार को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया है. अग्रवाल ने बताया कि यह मामला इतना गंभीर है इस वजह से बीके चंदा के ऊपर कार्रवाई करना आवश्यक था.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra