भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन आज अपना 32वां बर्थडे मना रहे हैं। अश्विन एक बेहतरीन क्रिकेटर होने के साथ-साथ फैमिली मैन भी हैं। जिसका सबूत हैं ये कुछ तस्वीरें...


कानपुर। 17 सितंबर 1986 को चेन्नई में जन्में आर अश्विन एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं। न सिर्फ गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी में भी अश्विन काफी रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। अश्विन भरत की तरफ से सबसे तेज 50, 100, 150, 200, 250 और 300 विकेट लने वाले गेंदबाज हैं। यही नहीं 2016 में वह आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी बने।एक तमिल फैमिली में पैदा हुए अश्विन न सिर्फ क्रिकेट बल्कि पढ़ाई में भी अव्वल रहे हैं। उन्होंने आईटी से बीटेक किया हुआ है। अश्विन को क्रिकेट में शौक पिता की वजह से आया। अश्विन के पिता रविचंद्रन क्लब स्तर के खिलाड़ी रहे हैं। आपको बता दें अश्विन पहले तेज गेंदबाजी किया करते थे बाद में उन्होंने स्पिन में हाथ आजमाया और भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर साबित हुए।


अश्विन की निजी जिदंगी की बात करें तो 13 नवंबर 2011 को इस स्पिन गेंदबाज ने अपनी बचपन की दोस्त प्रीति नारायण से शादी कर ली। प्रीति को अक्सर स्टेडियम में देखा जा चुका है। उन्हें क्रिकेट का काफी शौक है और वह अपने पति का मैच देखने जरूर आती हैं।

शादी के चार साल बाद अश्विन के घर एक नन्हीं परी आई। जिसका नाम अकिरा है वहीं ठीक एक साल बाद अश्विन दोबारा एक बेटी के पिता बने। 2016 में उनकी दूसरी बेटी हुई।अश्विन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्सर अपने परिवार के साथ तस्वीरें पोस्ट किया करते हैं। सिर्फ एक क्रिकेटर ही नहीं वह फैमिलीमैन भी हैं।अश्विन अपने दोनों बेटियों से बहुत प्यार करते हैं। क्रिकेट से समय मिलते ही वह अपना पूरा समय परिवार के साथ बिताते हैं। यही नहीं बच्चों के साथ मस्ती करना भी उन्हें काफी अच्छा लगता है।एशिया कप 2018 : हाथ में प्लॉस्टर बांधकर मैदान में उतरा ये बल्लेबाज, टूटे हाथ से की बैटिंगक्रिकेट के जबरा फैन को एशिया कप से जुड़े ये 10 फैक्ट्स जरूर पता होने चाहिए

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari