बॉलीवुड अभि‍नेता आर माधवन 3 साल के अंतराल के बाद फ‍िर बॉलीवुड में धमाल मचाने वापस आ रहे है. वह फ‍िल्‍म ‘तनु वेड्स मनु रिटंर्स’ के साथ वापसी कर हैं. इतने लम्‍बे समय तक फ‍िल्‍मी पर्दे से दूर रहने के पीछे उनका कहना है क‍ि वह अपने काम से सतुंष्‍ट नही हो पा रहे थे इसल‍िये दूरी बनाने का फैसला लि‍या था.

अपने काम से खुश नहीं थे
44 वर्षीय अभिनेता आर माधवन पिछले 3 सालों से फिल्मी दुनिया से पूरी तरह से दूर थे, लेकिन अब वह अपनी फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटंर्स’ से कम बैक कर रहे हैं. फिल्म में वे कंगना रनौत के साथ नजर आएंगे. वह इसे लेकर काफी एक्साइटेड भी हैं. फिल्मों से दूरी बनाने के पीछे उनका कहना है कि वह अपने काम से खुश नहीं थे. आर माधवन ने एक साक्षात्कार में कहा, हर अभिनेता के जीवन में एक समय ऐसा आता है, जब उसे अपने ही द्वारा निर्मित बाधा का सामना करना पड़ता है. जिससे मुझे फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ करने के बाद मुझे अहसास हुआ कि मैं मोटा हो गया हूं और उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा हूं. मैंने ‘जोड़ी ब्रेकर्स’ की, जो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. इसलिए मैं फिल्म उद्योग से दूर चला गया और कुछ सीखने के लिये आम आदमी के साथ जाकर रहा.

 

अभिनेता से चाहते क्या हैं
आर माधवन के मुताबिक मुझे अपने अंदर यह जानना था कि मुझमें कहां कमी रह रही है और लोग एक अभिनेता से चाहते क्या हैं? तमिल अभिनेता माधवन ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ के जरिए वर्ष 2001 में की थी. इसके बाद उन्होंने ‘रंग दे बसंती’,‘गुरू’ और ‘थ्री इडियट्स’ में सहायक भूमिकाएं निभाईं. उनकी फिल्म ‘थ्री इडियट्स काफी चर्चा में रही. हालांकि इसके बाद फिर वह आनंद एल राय की हिट फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ के साथ आए लेकिन फिर बिपाशा बसु के साथ मुख्य भूमिका वाली उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा चल नहीं पाई. माधवन आनंद की अगली फिल्म के साथ वापसी करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं. आनंद की अगली फिल्म वर्ष 2011 की हिट फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’का सीक्वल है. 

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh