तनु वेड्स मनु फेम एक्टर आर माधवन ने जहां फिल्मों में नाम कमाया वहीं उनके बेटे वेदांत ने एक्टिंग को अपना प्रोफेशन न चुन कर स्विमिंग की ओर फोकस किया और आज विदेश में पिता और देश दोनों का नान रोशन किया। 12 साल के वेदांत ने थाइलैंड में आयोजित ऐज स्विमिंग चैंपयनशिप 2018 में 1500 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है।


पिता ने एक्टिंग चुनी तो बेटे ने स्विमिंगबॉलीवुड में कई ऐसे परिवार हैं जिनके बेटे या बेटी माता-पिता के एक्टिंग करियर के बाद खुद भी उसी में राह बनाते हैं पर आर माधवन के बेटे ने पिता से एकदम अलग फील्ड का चुनाव किया और देश का नाम रोशन कर दिखाया। वेदांत ने पिता आर माधवन को विदेश में मेडल जीत कर सम्मानित किया है। थाइलैंड में ऐज स्विमिंग चैंपयनशिप 2018 में वेदांत ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में 1500 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में वेदांत ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। वेदांत की मेहनत से सिर्फ पिता आर माधवन ही नहीं पूरा देश गौरवान्वित हुआ है। आर माधवन ने बेटे की इस उपलब्धी की जानकारी अपने ट्वीटर हैंडल से दी।इन फिल्मों ने दी माधवन को पहचान, अब बेटा कमा रहा नाम
बॉलीवुड एक्टर आर माधवन फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय को लेकर काफी सराहे गए। माधवन नें फिल्म रहना है तेरे दिल में काम किया जिसमें उनके अपोजट दिया मिर्जा थीं। फिर फिल्म 3 इडीयट्स में अभिनय किया। फिल्म तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु 2 में भी काम किया। माधवन को रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म सिम्बा के लिए अप्रोच किया गया था पर कंधों की चोट के चलते माधवन ने फिल्म मेकर्स को मना कर दिया क्योंकी डॉक्टरों ने उनके कंप्लीट बेट रेस्ट की सलाह दी थी। माधवन आखिरी बार एक तमिल फिल्म में नजर आए थे जिसका नाम है विक्रम वेदा और आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म साला खडूस में नजर आए थे। इस फिल्म में माधवन बॉक्सिंग कोच बने हैं। माधवन ने फिल्मों में अभिनय करके खूब नाम कमाया अब उनके बेटे की बारी है जो एक बेहतर स्वीमर के तौर पर विदेशों वाहवाही बटोर रहा है। बर्थ डे : सलमान खान की 'वांटेड' एक्ट्रेस आयशा टाकिया हो चुकी हैं इन विवादों का शिकारबॉलीवुड के पांच फिल्मी सितारे, जो अभी तक हैं हैंडसम कुंवारे

Posted By: Vandana Sharma