ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे टेस्‍ट मैच में वो नजारा देखने को मिला जो हर गेंदबाज जिंदगी में एक बार जरूर करना चाहता है। अफ्रीकी तेज गेंदबाज रबाडा ने बल्‍लेबाज डेविड वार्नर का ऑफ स्‍टंप ऐसे उड़ाया कि कई फुट दूर जाकर गिरा।


हवा में गुलाटी लगाता रहा स्टंपसाउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट में गेंद और बल्ले की बीच रोमांचक जंग देखी गई। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर ने मैदान पर आते ही टी-20 स्टाईल में बल्लेबाजी की। वार्नर ताबड़तोड़ बैटिंग किए जा रहे थे। वह 13 गेंदों में 30 रन बना चुके थे। अगला ओवर फेंकने आए अफ्रीकी तेज गेंदबाज कासिगो रबाडा। करारे शॉट लगा रहे वार्नर इस ओवर में डिफेंस में आ गए। उन्होंने रबाडा की पहली ही गेंद डिफेंड करना चाही, मगर गेंद बल्ले के पास आते ही कांटा बदल गई। बस फिर क्या वार्नर का ऑफ स्टंप हवा में उड़ गया और कई फुट दूर जाकर गिरा। विश्व क्रिकेट में ये 5 गेंदें फेंकी गई हैं सबसे तेज :शोएब अख्तर


क्रिकेट हिस्ट्री की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड शोएब अख्तर के ही नाम है। पाकिस्तान ही नहीं पूरी दुनिया में सबसे तेज गेंदबाजी का रिर्कॉड शोएब अख्तर के ही नाम है। शोएब अख्तर की सबसे तेज गेंद की स्पीड थी 161.3 किलोमीटर प्रति घंटा। उन्होंने यह गेंद 2003 विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ से फेंकी थी। शोएब अख्तर ने अपने कैरियर में 163 वनडे मैचेस में 247 विकेट चटकाए थे। शोएब अख्तर ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से दुनिया के तमाम बल्लेबाजों को परेशान कर दिया था। इन बल्लेबाजों में सौरव गांगुली से लेकर सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा तक शामिल है।ब्रेट लीदुनिया के दूसरे सबसे खतरनाक और तेज गेंदबाज रहे हैं ब्रेट ली। ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भी ज्यादा स्पीड वाली गेंद फेंकने में माहिर थे। ब्रेट ली ने अपने करियर में 221 वनडे मैच में 380 विकेट लिए। आंखो से न दिखाई देने वाली उनकी सबसे तेज गेंद की स्पीड थी 161.1 किमी/घंटा/। यह गेंद उन्होंने 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ फेंकी थी।शॉन टेटखतरनाक गेंदबाजी करने वाले बॉलर्स की लिस्ट में तीसरा नाम है ऑस्ट्रेलिया के शॉन टेट का। टेट का करियर इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत लंबा नहीं रहा। उन्होंने सिर्फ 35 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 61 विकेट लिए। तेज गेंदबाजी का रिकॉर्ड में शॉन टेट ऑस्ट्रेलिया के ही ब्रेट ली को पूरी टक्कर देते हैं, क्योंकि उनकी सबसे तेज गेंद की रफ्तार भी 161.1 किमी/घंटा थी।जेफरी थॉमसन

दुनिया के तेज गेंदबाजों में जेफरी थॉमसन का नाम भी काफी मशहूर है। जेफरी थॉमसन भी ऑस्ट्रेलिया के ही रहे हैं। उन्होंने 51 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 200 विकेट लिए। इसके अलावा 50 वनडे मैचेस मे उन्होंने 55 बल्लेबाजों को अपनी बॉल से चकमा देकर पवेलियन वापस भेजा। जेफरी थॉमसन की सबसे तेज गेंद 160.6  किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से फेंकी गई थी।एंडी रॉबर्ट्सवेस्टइंडीज के जाने-माने गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स भी अपनी खतरनाक गेंदबाजी के लिए दुनिया में फेमस रहे हैं। क्रिकेट में अपने करियर के दौरान 55 वनडे मैचेस में एंडी ने 87 विकेट लिए जबकि 47 टेस्ट मैच इसमें उन्होंने 202 विकेट चटकाए। एंडी रॉबर्ट्स की सबसे तेज  गेंद 159.5 किमी/घंटा की स्पीड से फेंकी गई थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari