Rabindranath Tagore Birthday : राष्ट्रगान लिखने वाले और नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले भारतीय कवि व साहित्यकार रबींद्रनाथ टैगोर की आज जन्मदिथि है। अमिताभ बच्चन ने उनकी जन्मतिथि पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है।

नई दिल्ली (एएनआई)। Rabindranath Tagore Birthday : आज 7 मई को भारतीय कवि और दार्शनिक रवींद्रनाथ टैगोर की जन्मतिथि है। उनकी जयंती के अवसर पर बाॅलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। अमिताभ बच्चन ने रबींद्रनाथ टैगोर को याद कर उन्हें सोशल मीडिया अकाउंट पर श्रद्धांजलि दी है। ट्विटर पर बच्चन ने रबींद्रनाथ टैगोर की एक तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर ओरिजनल नहीं है बल्कि पेंट की हुई है। रबींद्रनाथ टैगोर को याद करते हुए एक्टर ने शानदार कैप्शन लिखा।

T 3524 - Greetings on this day the Birth Anniversary of Gurudev RabindraNath Tagore ..
Poet, writer, philosopher , creator of educational institutions , of eminence .. writer of the National Anthem .. शत शत नमन 🙏🙏🙏🙏 pic.twitter.com/vGQcwZ2jvx

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 7, 2020अमिताभ ने रबींद्रनाथ को दी श्रद्धांजलि

अमिताभ बच्चन ने इस तस्वीरो को रबींद्रनाथ टैगोर के जन्मदिन पर सुभ अवसर पर शेयर कर कैप्शन लिखा, 'इस दिन गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती पर बधाई। कवि, लेखक, दार्शनिक, शैक्षिक संस्थानों के निर्माता, प्रख्यात लेखक... राष्ट्रगान के लेखक को शत शत मनन'। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने कैप्शन के आखिर में चार हाथ जोड़े हुए इमोजी भी पोस्ट किए हैं।

नोबेल पुरस्काल पाने वाले पहले भारतीय थे

बता दें कि रबींद्रनाथ टैगोल का जन्म इस समय के कोलकाता में 7 मई 1861 में हुआ था। रबींद्रनाथ नोबेल प्राइज से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय हैं। उन्हें नोबेल पुरस्कार से साल 1931 में नवाजा गया था। ये पुरस्कार उन्हें उनके साहित्यिक कार्यों के लिए दिया गया था। टैगोर की कई लिखी कई नामी कविताएं आज भी स्कूल छात्रों के कोर्स में हैं। टैगोर ने कई सारी कविताएं, साॅन्ग और लिट्रेचर के लिए काम किया है।

Posted By: Vandana Sharma