-सोमवार को भी की थी कार्रवाई

-घर से उठाया था दो सप्लायर्स को

आगरा। दिल्ली से आई नार्कोटिक्स की टीम एक बार फिर आगरा में नशीली दवा के सप्लायर्स को ढूंढने आई। लेकिन उसे कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई। सोमवार को भी ये टीम फव्वारा मार्केट पहुंची थी। लेकिन साप्ताहिक बंदी के कारण यहां बाजार खुला नहीं था। इसके बावजूद टीम ने दो सप्लायरों को कमला नगर स्थित उनके घर से उठा लिया था और दिल्ली ले गई थी। इससे पहले दिल्ली की टीम ने शुक्रवार को भी कार्रवाई की थी। तब दो लोगों से पूछताछ की थी। इसके बाद सोमवार को नशीले इंजेक्शन की खेप भी पकड़ी थी। ऐसा माना जा रहा है कि आगरा से पांच राज्यों में नशीली दवा सप्लाई की जा रही है। एमपी, राजस्थान की सीमा आगरा से लगी हुई है। दिल्ली और हरियाणा भी यहां से ज्यादा दूर नहीं है। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि यहां से इन राज्यों को नशीली दवाओं की सप्लाई आसानी से हो रही है।

इससे पहले भी पकड़ी जा चुकी हैं नशीली दवाईयां

लास्ट ईयर भी ग्वालियर से आई टीम ने सितंबर माह में फ्रीगंज से लगभग 225 करोड़ रुपये की नशीली दवाओं को पकड़ा था। लास्ट ईयर ही अगस्त महीने में ड्रग डिपार्टमेंट ने सिकंदरा क्षेत्र के दो गोदामों से सवा सौ करोड़ रुपये की दवाएं जब्त की थीं। पिछले साल ही जुलाई में यमुनापार में मालवा ट्रांसपोर्ट से 20 लाख रुपये की दवा जब्त की गई थी। पिछले माह दिसंबर में कमला नगर और विजय नगर कॉलोनी में अवैध गोदामों से 20 लाख की नशीली दवाएं पकड़ी थीं।

Posted By: Inextlive