ईद है और मोस्ट वांटेड भाई यानी सबके सल्लू भाई की फिल्म आई हो तो फैंस तो खुश होते ही हैं। अब भले ही पिक्चर कैसी भी हो उनके फैंस को इंतजार तो रहता ही है। सो उनके फैंस तो राधे राधे करेंगे ही। इसी फिल्म का एक डायलॉग है ब्लाडर की जगह उसका फेफड़ा होगा और लिवर की जगह किडनी। तो दिमाग लगाने वाले दर्शकों इंक्लूडिंग सल्लू भाई के फैंस इस फिल्म को देखते हुए आपको हर बार यही महसूस होगा कि सल्लू भाई यह भी बताते चलते की इनकी फिल्म देखते हुए दिमाग को कहां रखना है तो अच्छा होता। वांटेड रेस 3 जय हो अपनी इन सारी फिल्मों का दम लगा कर बड़ी ही बेस्वाद बिरयानी लेकर आए हैं इस बार भाई ईद पर। फर्क बस इतना ही है कि इस बार भाईजान मोस्ट वांटेड भाई बन कर आए हैं। पढ़ें पूरा रिव्यू

फिल्म : राधे
कलाकार: सलमान खान, दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा
निर्देशक : प्रभु देवा
ओ टी टी: जी5 जी प्लेक्स
रेटिंग : 2

क्या है कहानी
राधे( सलमान खान) एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर हैं, जो सबकी वॉट लगाने में माहिर है। उसे मुंबई ड्रग के माफिया राणा( रणदीप हुड्डा) का सफाया करने के लिए बुलाया गया है। राधे आता है और उसकी मुलाकात मॉडल दीया ( दिशा पटानी) से होती है। शुरुआत में राधे अपनी पहचान छुपाता है। बाद में दीया के भाई ( जैकी श्रॉफ) जो कि एक पुलिस ऑफिसर है। उसकी वजह से सच सामने आता है। सलमान खान यानी राधे खूब एक्शन करते हैं, कुर्सियां तोड़ते हैं, इंसान को तोड़ते हैं, हेलीकॉप्टर में भी एक्शन करते हैं, रेस 3 से उनका यह नया एक्शन प्यार जागा है। और अंत में आपके मोस्ट वांटेड भाई सबको मार कर जीत जाते हैं। इस बीच उनका अच्छाई वाला संदेश भी बच्चों के माध्यम से आप तक पहुंचता रहेगा। इसके अलावा दिशा, जैकलीन के ठुमके भी आपको नजर आएंगे।

क्या है अच्छा
फिल्म ऐसे तो सलमान की पिछली फिल्मों का ही मिश्रण है। लेकिन फिल्म में ड्रग पेडलर को पकड़ने के लिए , टीन एज बच्चों के मास्टर माइंड प्लान का इस्तेमाल कहानी में कुछ हद तक नयापन देता है। लेकिन यह फिल्म के आखिरी कुछ मिनटों को ही रोचक बनाता है।

क्या है बुरा
बेफिजूल के जोक्स, जिनका कोई मतलब नहीं। न हंसी आती है और न ही रोना। दिशा के साथ सलमान की केमेस्ट्री बेहद अटपटी है। जैकी श्रॉफ के बेवजह गालियों का इस्तेमाल। जैकी की एक्टिंग रणदीप हुड्डा जैसे कलाकार की प्रतिभा का बर्बाद होना।

अदाकारी
अब भाई के अभिनय की क्या बात की जाए। भाई अपने हमेशा वाले ही फॉर्म में हैं। भारी भारी डायलॉगबाजी है, बोरिंग लव स्टोरी है। ओवर हाइप किया हुआ एक्शन है। दिशा तो फिल्म में इंटर्न शिप कर रही एक्ट्रेस लगी हैं। जैकी का किरदार बहुत इरिटेट करता है और रणदीप को देख कर तकलीफ होती है कि उन्होंने यह फिल्म क्यों साइन की।

Review By: अनु वर्मा

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari