मूली आपकी बॉडी के साथ साथ आपकी स्किन के लिए भी हेल्दी होती है. मूली को सलाद और सब्जी के अलावा ब्यूटी प्रोडक्ट की तरह भी यूज़ कर सकते हैं. सुन्दर और बेदाग स्किन के लिए मूली को खाने के साथ साथ आप इसे अपने फेस पर अप्लाई करें.


मूली स्किन डिस्ऑर्डरर्स को ट्रीट करने में हेल्प करती है. अगर आपकी स्किन ड्राय है या फिर आपकी स्किन पर रैशेज़ हैं तो आप मूली के रिफ्रेशिंग फेस पैक से अपनी स्किन को ट्रीट कर सकते हैं. घर बैठे मूली को यूज़ करके अपनी स्किन की देखभाल करने के लिए आपके लिए कुछ टिप्स.Kicks off blackheads अगर आप के फेस पर ब्लैकहेड्स, काले स्पॉट्स या फिर किसी इंफेक्शन के स्पॉट्स है तो मूली का फ्रेश जूस उन्हें इरेज़ करके दे सकता है आपको फ्लौलेस कॉम्पलेक्शन. इसके लिए आप मूली का जूस निकाल कर फेस पर 20 मिनट के लिए लगा के छोड़ दीजिए. उसके बाद फेस ठंडे पानी से धो लें.  Radish for fair skin


मूली को छील लीजिए और उसे ग्राइंड करके उसका फाइन पेस्ट बना लीजिए. 30 मिनट तक फेस और नेक पर लगाकर छोड़ दीजिए और फिर फेस और नेक को गरम पानी से धो लीजिए. मूली के फेसपैक को रेग्युलर यूज़ करने से आपके फेस को क्लियर और फेयर हो जाएगा.   Reduces blemishes

अगर आपके फेस पर पिंपल्स, एक्ने या किसी स्किन प्रोब्लम की वजह से दाग पड़ गए हैं तो उन्हें कम करने के लिए भी आप मूली का जूस यूज़ कर सकते हैं. इन स्किन की प्रोब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए सबसे  पहले फेस को गरम पानी से धो लीजिए. फेस धुल जाने के बाद मूली के जूस को आराम से सरकुलर मोशन्स में फेस पर लगा लीजिए और 30 मिनट रखने के बाद ठंडे पानी से मुंह धो लीजिए. अच्छे रिज़ल्ट्स के लिए जूस को डेली इसी प्रोसेस से अप्लाई कीजिए.Good cleanserफेस के ग्लो के लिए मूली को घिस कर 20 मिनट तक फेस पर लगा के छोड़ दीजिए और फिर ठंडे पानी से मुंह धो लीजिए. घिसी हुई मूली क्लेनज़र का काम करेगी और आपके फेस को गलो भी देगी. Soothe your crack &dry skin मूली आपकी ड्राय और क्रैक स्किन को सॉफ्ट बनाने में भी मदद करती है. इसके लिए आप फ्रेश मूली के जूस में थोड़ा सा ऑलिव ऑयल मिलाकर फेस पर क्लॉकवाइस मोशन्स में लगाइए. रेग्युलर यूज़ से आपकी स्किन सॉफ्ट और स्मूद हो जाती है.   

Posted By: Surabhi Yadav