रागिनी एमएमएस 2 और मेरे डेड की मारुति जैसी फिल्‍मों में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ने वाले एक्‍टर करण मेहरा ने अपनी अपकमिंग फिल्‍म में एक गे कैरेक्‍टर का रोल प्‍ले करेंगे. इस फिल्‍म को अमेरिका की ओहियो यूनिवर्सिटी कके स्‍लेबस में शामिल किया गया है.


करण का सपना हुआ पूरागे लवस्टोरी पर आधारित फिल्म करने के बाद बॉलीवुड एक्टर करण मेहरा का सपना पूरा हो गया है. करण कहते हैं कि वह हमेशा से अमेरिका आकर पढ़ना चाहते थे लेकिन कुछ कारणवश वह ऐसा नहीं कर सके. लेकिन करण की गे लवस्टोरी पर आधरित फिल्म 'अमेन' को ओहियो यूनिवर्सिटी के स्लेबस में शामिल किया गया है. इसके साथ ही करण को यूनिवर्सिटी में गेस्ट लेक्चर के लिए बुलाया गया है ताकि वह इस फिल्म के अनुभव को स्टूडेंट्स के साथ शेयर कर सकें. अमेन है एक लव स्टोरी
करण मेहरा कहते हैं कि अब वह ओहियो यूनिवर्सिटी में कुछ नया पढ़ने और सीखने के अपने सपने को पूरा कर पाएंगे. इसके साथ ही जब उनसे पूछा गया कि बॉलीवुड एक्टर होते हुए उन्होंने एक गे कैरेक्टर क्यों निभाया तो इसके जवाब में करण कहते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री हमारे समाज के दर्पण की तरह है और वह अपनी फिल्म अमेन को एक लव स्टोरी की तरह लेते हैं. उल्लेखनीय है कि अमेन अब मानसून वेडिंग और लगान जैसी फिल्मों में शामिल हो गई है जिन पर विदेशों में पढ़ाई कराई जा रही है. लेकिन इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि यह फिल्म चाइल्ड मोलेस्टेशन और एलजीबीटी जैसे मुद्दों पर बात करती है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra