म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान ने अपने म्यूजिक एलबम 'रौनक' को मुंबई में रिलीज करते हुए कहा कि वो इसे वुमेन इंपॉवरमेंट इनिशियेटिव वोग एंपॉवरमेंट के लिए डैडिकेट कर रहे हैं.


ए आर रहमान ने इस एलबम को पूरी तरह वुमेन इंपॉवरमेंट के नाम करते हुए कहा कि वे महिलाओ की इज्जत करते हैं. उन्होंने अपने बेटे को भी यही सिखाया है कि वे गर्ल्स से रेस्पेक्टफुली पेश आए. रहमान इस मूवमेंट को आगे फैलाना चाहते हैं और अपने इमोशंस लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं. रहमान को लगता है कि उनके पास म्यूजिक ही एक जरिया है, जिससे वह अपने कंसर्न लोगों तक पहुंचा सकते हैं.  


ऑस्कर विनर कंपोजर और सिंगर ए आर रहमान ने मंडे को अपनी नई एलबम 'रौनक' लॉन्च की और कहा कि वह इसे वोग एंपावर को डैडिकेट करते हैं. वोग एंपावर एक सोशल अवेयरनेस इनिशियेटिव है, जो वुमेन इंपॉवरमेंट की ओर ध्यान खींचता है. रहमान ने इस मौके पर कहा कि वे अपना लेटेस्ट एलबम 'रौनक' इस मूवमेंट के लिए डैडिकेट करते हुए ये प्रॉमिस करते हैं कि वो इसके मैसेज को दूसरे लोगों तक जरूर पहुंचाने की कोशिश करेंगे.

इस एलबम के सांग्स कांग्रेस लीडर कपिल सिब्बल ने लिखे हैं.  'रौनक' में सात सांग्स हैं, जिन्हें लता मंगेशकर, चित्रा, श्रेया घोषाल, मोहित चौहान, श्वेता पंडित और जोनिता गांधी जैसे सिंगर्स ने गाया है. इस साल फरवरी में सलमान खान ने इसी अलबम को मुंबई में अनवेल किया था और इसी मौके पर शरारती स्टाइल में कहा था कि एज लिरिसिस्ट कपिल सिब्बल अमेजिंग हैं और ए आर रहमान एवरेज हैं. हालाकि रहमान ने भी इसे मजाक में ही लिया था क्योंकी उनकी और सलमान की फ्रेंडशिप काफी पुरानी है. लेकिन मीडिया में इसे लेकर कंट्रोवर्सी फैलाने की कोशिश की गयी थी.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth