पूरी दुनिया में संगीत के सिरमौर बने संगीतकार एआर रहमान के फिर एक बार बेस्ट ओरिजनल स्कोर की श्रेणी में शामिल किए जाने की पूरी-पूरी संभावना अब बनने लगी है. खबर है कि मद्रास का मोजार्ट कहे जाने वाले रहमान को इस बार तीन नामांकनों के लिए मौका मिल रहा है. उन्‍हें 87वें ऑस्कर के लिए नामांकन को संभावित 114 गीतों की सूची में शामिल किया गया है.

'जल' भी है कतार में
जानकारी के अनुसार इस बार हिंदी फिल्म 'जल' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में नामित किया गया है. हॉलीवुड फिल्म ‘मिलियन डॉलर आर्म’, ‘द हंडरेड-फुट जर्नी’ और रजनीकांत स्टारर तमिल फिल्म ‘कोचडयान’ में दिए एआर रहमान के संगीत को ऑस्कर के मोशन पिक्चर्स ऑफ आर्ट्स एंड साइंस की वेबसाइट पर जारी सूची में शामिल किया गया है. वहीं सोशल नेटवर्किग साइटों पर एआर रहमान को शुभकामना के संदेश मिलने शुरू भी हो गए हैं. रहमान ने इसपर खुशी जताते हुए तमिल में ट्वीट किया है कि ये सारी तारीफ ईश्वर के लिए है.
पहले भी दो बार जीता है ऑस्कर
गौरतलब है कि रहमान इससे पहले भी डेनियल बॉयल की फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' (2009) में गाने 'जय हो' के लिए ऑस्कर जीत चुके हैं. इसके बाद उन्होंने 83वें एकेडमी अवार्ड में वर्ष 2011 में दो नामांकन जीते थे. इसमें उन्हें बायल की ही फिल्म ‘127 आवर्स’ के लिए संगीत और फिल्म के ही ओरिजनल गीत ‘इफ आइ राइज’ के लिए दो श्रेणियों में ऑस्कर अवार्ड जीता था.
दो श्रेणियों में शामिल है 'जल'
जल संकट पर बनी गिरीश मलिक की निर्देशित पहली फिल्म 'जल' को सर्वश्रेष्ठ सौ फिल्मों की सूची में जगह मिली है. इसके देसी संगीत के लिए भी सोनू निगम और बिक्रम घोष के ओरिजनल स्कोर को भी नामांकनों की सूची में शामिल किया गया. हिंदी फिल्म 'जल' ऑस्कर में एक स्वतंत्र प्रविष्टि है, जबकि भारत की आधिकारिक प्रवष्टि के तौर पर सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म की श्रेणी में ‘लायर्स डाइस’ को भेजा गया है. 'जल' फिल्म के निर्माता पुनीत सिंह ने बताया कि दो दिन पहले ही उन्हें खबर मिली है कि उनके स्क्रीनप्ले को ऑस्कर लाइब्रेरी में स्थान दिया गया है. उनकी फिल्म को दो श्रेणियों में ऑस्कर की सूची में चुना जाना उनके लिए बड़े सम्मान की बात है.
15 जनवरी को होगी नामितों की घोषणा
इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए नामांकन की सूची छांटकर अंतिम नामितों की घोषणा 15 जनवरी 2015 को की जाएगी. उसके बाद ऑस्कर अवार्ड नामित हस्तियों को 22 फरवरी 2015 को पुरस्कार दिए जाएंगे. उल्लेखनीय है कि ऑस्कर की अंतिम दौड़ तक पहुंच कर नाकाम रहने वाली भारतीय फिल्मों में 'मदर इंडिया' और 'लगान' हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma