अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच चिटगांव में खेले जा रहे टेस्ट में अफगान बल्लेबाज रहमत शाह नेे इतिहास रच दिया। रहमत अफगानिस्तान की तरफ से टेस्ट शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। आइए जानें बाकी टीमों का पहला टेस्ट सेंचुरियन कौन था...

कानपुर। अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच चिटगांव में खेले जा रहे टेस्ट के पहले दिन अफगान बल्लेबाज रहमत शाह ने इतिहास रच दिया। रहमत ने 187 गेंदों में 102 रन की पारी खेलकर अपने टेस्ट करियर की पहली सेंचुरी बनाई। इसी के साथ रहमत शाह टेस्ट शतक लगाने वाले पहले अफगानी खिलाड़ी भी बन गए हैं। टेस्ट खेलने वाले देशों में अब कोई ऐसा नहीं बचा जिसने सेंचुरी नहीं लगाई हो। आइए जानें हर टीम के पहले टेस्ट सेंचुरियन के बारे में...
ऑस्ट्रेलिया - चार्ल्स बनरमैन
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहला टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज चार्ल्स बनरमैन हैं। इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के नाम टेस्ट क्रिकेट की पहली गेंद खेलने का भी रिकाॅर्ड दर्ज है। बनरमैन ने 1877 में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ही 165 रन की पारी खेली थी। हालांकि बनरमैन दोहरे शतक तक पहुंच जाते अगर वो रिटायर्ड हर्ट न होते।
इंग्लैंड - डब्ल्यू जी ग्रेस
क्रिकेट का जन्मदाता कहे जाने वाले इंग्लैंड को पहला टेस्ट सेंचुरियन 1880 में मिला। पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर डब्ल्यू जी ग्रेस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में पहला टेस्ट शतक लगाया था। यह किसी इंग्लिश क्रिकेटर के बल्ले से निकली पहली टेस्ट सेंचुरी भी थी।
साउथ अफ्रीका - जिमी सिनक्लेयर
साउथ अफ्रीका की तरफ से पहला टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज जिमी सिनक्लेयर हैं। जिमी ने इंग्लैंड के खिलाफ केपटाउन में 1899 में 106 रन की पारी खेली थी और इसी के साथ वह टेस्ट शतक लगाने वाले पहले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी बन गए।

वेस्टइंडीज - क्लिफफोर्ड रोच

वेस्टइंडीज की तरफ से क्लिफफोर्ड रोच ने 1930 में पहला टेस्ट शतक लगाया था। ये मैच इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिजटाउन में खेला गया था जिसमें रोच ने 122 रन की पारी खेली थी।
न्यूजीलैंड - स्टीव डेम्पस्टर
न्यूजीलैंड की तरफ से स्टीव डेम्पस्टन ने पहला टेस्ट शतक जड़ा था। साल 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेलते हुए स्टीव ने 136 रन की इनिंग खेली। बता दें यह स्टीव का दूूसरा ही टेस्ट था जिसमें उन्होंने इतिहास रच दिया।

First Test centurions for –
🇦🇺 ➔ Charles Bannerman
🇧🇩 ➔ Aminul Islam
🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 ➔ WG Grace
🇮🇳 ➔ Lala Amarnath
🍀 ➔ Kevin O'Brien
🇳🇿 ➔ Stewie Dempster
🇵🇰 ➔ Nazar Mohammad
🇿🇦 ➔ Jimmy Sinclair
🇱🇰 ➔ Sidath Wettimuny
🌴 ➔ Clifford Roach
🇿🇼 ➔ Dave Houghton
🇦🇫 ➔ RAHMAT SHAH 👏👏 pic.twitter.com/aeeA9L9M13

— ICC (@ICC) 5 September 2019


भारत - लाला अमरनाथ
भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज रहे लाला अमरनाथ पहला टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। साल 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में खेलते हुए अमरनाथ ने 118 रन की पारी खेली थी। इसी के साथ अमरनाथ डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय भी बन गए।
पाकिस्तान - नजर मोहम्मद
नजर मोहम्मद पाकिस्तान की तरफ से पहली टेस्ट गेंद खेलने वाले बल्लेबाज थे। साल 1952 में नजर ने अपने दूसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ 124 रन की पारी खेली और इसी के साथ वह टेस्ट शतक लगाने पहले पाक बल्लेबाज भी बन गए।
श्रीलंका - सिद्दत वेट्टीमुनी
श्रीलंका क्रिकेट टीम को अपना पहला टेस्ट सेंचुरियन 1982 में मिला। उस वक्त श्रीलंकन टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी और फैसलाबाद में खेल गए टेस्ट में वेट्टीमुनी ने 157 रन की पारी खेली थी और यह श्रीलंका की तरफ से किसी खिलाड़ी द्वारा लगाया गया पहला टेस्ट शतक था।
जिंबाब्वे - डेव हाउटन
जिंबाब्वे की तरफ से पहला टेस्ट शतक डेव हाउटन ने लगाया था। हाउटन ने 1992 में भारत के खिलाफ डेब्यू टेस्ट खेलते हुए 121 रन की पारी खेली थी।
बांग्लादेश - अमीनुल इस्लाम
बांग्लादेश की तरफ से पहला टेस्ट शतक अमीनुल इस्लाम ने लगाया था। साल 2000 में इस्लाम ने भारत के खिलाफ डेब्यू टेस्ट खेलते हुए 145 रन की पारी खेली और अपने देश के पहले टेस्ट सेंचुरियन बने।
Ashes 2019 : टेस्ट का कोई भी रिकाॅर्ड देख लें, स्टीव स्मिथ से हर जगह पीछे हैं विराट कोहली
आयरलैंड - केविन ओ ब्राॅयन
आयरलैंड को 2018 में टेस्ट टीम का दर्जा मिला था। आयरलैंड ने पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला और पहले ही मैच में केविन ओ ब्राॅयन ने टेस्ट शतक जड़ दिया।

Ashes 2019 : स्मिथ ने तोड़ा सचिन का रिकाॅर्ड, ये हैं सबसे तेज 26 टेस्ट शतक लगाने वाले टाॅप 5 बल्लेबाज

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari