भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराते हुए चौथी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमाया है। इस जीत के बाद टीम इंडिया के कोच और अंतर्राष्ट्रीय भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। लोगों का कहना है कि तीन वर्ल्ड कप और 344 वनडे खेलने के बाद भी द्रविड़ का जो सपना साकार नहीं हुआ था वो अब जाकर पूरा हुआ है। मालूम हो कि द्रविड़ कभी भी वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे।


भारत के लिए खेले तीन वर्ल्ड कपअंतर्राष्ट्रीय भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए तीन वर्ल्ड कप खेले थे, लेकिन वे कभी भी वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। बता दें कि द्रविड़ ने अपना आखिरी वनडे मैच सितंबर, 2011 में खेला। द्रविड़ को उस भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी जिसने पांच महीने पहले ही 28 साल बाद वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। द्रविड़ की कप्तानी में वर्ल्ड कप 2007 खेलने वेस्टइंडीज पहुंची भारतीय टीम पहले ही दौर में बाहर हो गई थी।

Posted By: Mukul Kumar