उत्तर प्रदेश पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को मेरठ में प्रवेश करने से रोक दिया। बता दें की दोनों हिंसक विरोध प्रदर्शन में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलने के लिए जा रहे थे।


मेरठ (पीटीआई)। नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों के परिवारवालों से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को मंगलवार को पुलिस ने मेरठ में प्रवेश करने से रोक दिया। कांग्रेस के सूत्रों ने दिल्ली में कहा कि दोनों ने अनुरोध किया था कि उन्हें एक अन्य कांग्रेस नेता के साथ, परिवारों से मिलने की अनुमति दी जाए लेकिन प्रवेश से इनकार कर दिया गया। गांधी को परतापुर थाने के पास रोका गया। राहुल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हमने पुलिस को हमें आदेश दिखाने के लिए कहा लेकिन उन्होंने हमें रोकने के लिए कोई आदेश नहीं दिखाया और हमें वापस लौटने के लिए कहा।'CAA पर पीएम मोदी बोले राजनीतिक दल फैला रहें अफवाह, रैली में दिल्ली सरकार समेत विपक्षी दलों को लगाई फटकारपांच प्रदर्शकारियों की हुई मौत
बता दें कि मेरठ में कम से कम पांच प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है। बाद में, राज्य के वरिष्ठ कांग्रेस नेता इमरान मसूद और पंकज मलिक पीड़ित परिवारों से मिले। कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि गांधी बुधवार को फिर से परिवारों से मिलने की कोशिश करेंगे। प्रियंका गांधी ने रविवार को बिजनौर में मारे गए कुछ प्रदर्शनकारियों के परिवारों से मुलाकात की थी। उत्तर प्रदेश में नए नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान सत्रह लोगों के मारे जाने की खबर है। बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के कुछ लोग भी मारे गए लोगों के परिवारवालों से मिलने के लिए आए थे लेकिन रविवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया।

Posted By: Mukul Kumar