इन दिनों कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी किसानों के हमदर्द बने हुए देश के कोने कोने में घूम रहे हैं. इसी सिलसिले में वे अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के तीन दिन के दौरे पर हैं. अपनी इन यात्राओं में वे मोदी सरकार पर जम कर हमला कर रहे हैं. आज भ्ज्ञीप उन्होंने सरकार को जीरो बता दिया.


असल में इस यात्रा के दौरान राहुल से जब साथ चल रहे मीडियाकर्मियों ने मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर सवाल किया तो उनका जवाब था कि अगर आप आदिवासियों, किसानों और गरीबों से पूछेंगे तो वो इस सरकार को दस में से जीरो देंगे, लेकिन अगर उद्योगपतियों से पूछेंगे तो पूरे नंबर देंगे. इस पर जब उनसे पूछा गया कि आप कितने नंबर देंगे तो उन्होंने कहा कि मैं किसानों के साथ हूं इसलिए जीरो ही दूंगा. राहुल गांधी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंच कर सबसे पहले फूड पार्क और किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी विदेश जाते हैं तो किसानों के बीच क्यों नहीं आते? वे लखनऊ पहुंचकर सड़क के रास्ते अमेठी के लिए रवाना हुए. अमेठी पहुंचने के बाद वे इंहौना पंहुचे. इसके बाद वह जगदीशपुर में किसानों से मिलने जायेंगे.


जगदीशपुर उसी इलाके का एक हिस्सा है, जहां फूड पार्क बनाने की योजना थी. दोपहर 2 बजे के करीब राहुल जगदीशपुर और शंकरगंज के किसानों को संबोधित करेंगे. इसके बाद राहुल मुसाफिरखाना गांव में उस कांग्रेसी कार्यकर्ता के घर भी जाएंगे, जिसके बेटे की कुछ दिनों पहले हत्या कर दी गई थी. शाम ५ बजे राहुल मुंशीगंज गेस्ट हाउस पहुंचेंगे.

इधर दिल्ली में फूड पार्क के मुद्दे पर फूड प्रोसेसिंग मंत्री हरसिमरत कौर आज साढ़े ३ बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार का रुख सामने रखने का प्रयास करेंगी.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth