RANCHI:रांची में कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ होने वाली सुनवाई टल गई है। बीजेपी के युवा नेता नवीन झा ने अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड के सांसद राहुल गांधी की याचिका पर सोमवार को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होने वाली थी, जो टल गई। मामले की सुनवाई जस्टिस एके गुप्ता की अदालत में सूचीबद्ध थी लेकिन जस्टिस एके गुप्ता किसी कारण से कोर्ट में नहीं बैठे और मामले की सुनवाई टल गई। पहले से ही सुनवाई के दौरान प्राथी द्वारा विशेष सुनवाई के लिए अदालत से आग्रह किया गया था, जिसका सोमवार को फैसला आना था।

निचली अदालत का था समन

फैसले के बाद तय होता कि राहुल गांधी को अदालत में उपस्थित होकर समन का जवाब देना होगा या नहीं। बीजेपी के कार्यकर्ता ने राहुल गांधी के खिलाफ निचली अदालत में शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर संज्ञान लेते हुए अदालत ने राहुल गांधी को समन जारी किया है। इसके बाद राहुल गांधी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

Posted By: Inextlive