राहुल गांधी ने गुुरुवार को पीएम-केयर्स फंड को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक नही बल्कि कई सवाल किए।

नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम-केयर्स फंड को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने गुरुवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक खबर के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा, पीएम केयर्स-चलिए, पारदर्शिता को वानाक्कम! शेयर की गई उस न्यूज का टाइटल है पीएम की देखभाल निधि पर संदेह, सरकार यह स्पष्ट नहीं करती है कि यह सरकारी कोष है या निजी संस्था। राहुल गांधी का यह हमला एक दिन बाद हुआ है, जब कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक नही बल्कि कई सवाल किए। इसमें भारतीय दूतावासों के माध्यम से कोष में दान की रसीद शामिल का मामला भी शामिल है।

PM Cares- 'Chaliye, transparency ko vanakkam'! pic.twitter.com/EgGR7LiYH9

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 17, 2020


भारतीय दूतावासों ने क्यों प्रचार किया
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि चीन, पाकिस्तान और कतर से लेकर पीएम केयर्स फंड तक 'विदेशी चंदे' का पेचीदा मामला! पीएम से सवाल! सुरजेवाला ने ट्वीट में पहला सवाल पूछा भारतीय दूतावासों ने क्यों प्रचार किया और पीएम केयर्स फंड में दान प्राप्त किया? दूसरा सवाल कि प्रतिबंधित चीनी ऐप्स पर फंड का विज्ञापन क्यों किया गया? तीसरा सवाल यह कि पाकिस्तान से कितना पैसा मिला और किसने दान दिया? चाैथा सवाल यह पूछा कि कतर में दो कंपनियां कौन से फंड में दान कर रही हैं और कितने करोड़ मिले?
पीएम-केयर्स फंड यहां है रजिस्टर्ड
भारत में कोरोना वायरस महामारी आने के बाद मार्च में पीएम-केयर्स या प्रधानमंत्री की ओर से नागरिक सहायता और आपात स्थिति के लिए राहत कोष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनाया गया। इसका उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल या किसी अन्य प्रकार की आपात, आपदा या संकट से संबंधित किसी भी प्रकार की राहत या सहायता प्रदान करना होता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम-केयर्स फंड को दिल्ली के राजस्व विभाग में पंजीकृत किया गया है।

Posted By: Shweta Mishra