कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए आज अमेठी से अपना नामांकन भर दिया है. वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपनी एहम योजनाएं भी लोगों के सामने रखी. वाराणसी की ही तरह अमेठी की सीट कौन जीतता इस पर सबकी नजरें अभी से जमने लगीं हैं.


पूरा परिवार साथलोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सैटरडे को अमेठी से अपना नामांकन भरा. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद थी. नामांकन करने के बाद राहुल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी मोदी पर निजी हमला नहीं किया बल्कि जो उनके हलफनामे में था उस पर ही सवाल किया था.दस वर्षो से कर रहे काम


राहुल ने कहा कि वह अमेठी में दस वर्षो से काम कर रहे हैं. इस दौरान उन्हें जनता का पूरा प्यार मिला है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपनी भावी योजनाओं को भी सामने रखा. राहुल ने कहा कि यहां पर उन्होंने महिलाओं को काफी संख्या में जोड़ा है. इसके अलावा उनकी भावी योजनाओं में यहां के किसानों के लिए फूडकोर्ट बनाने का काम भी है. जिसके जरिए वह किसानों को अन्य देश से जोड़ना चाहते हैं.ऐसे दावे होते रहते हैं

राहुल ने अमेठी से अपना पुराना पारिवारिक रिश्ता बताया. मोदी लहर और कांग्रेस की पस्त हालत पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसे दावे पहले भी चुनाव में होते रहे हैं. लेकिन कांग्रेस हर बार और मजबूत होकर उभरी है. ऐसा ही इस बार भी होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों को जोड़ने का काम करती है.एक घंटे तक किया रोड शोपर्चा भरने से पहले राहुल ने लगभग एक घंटे तक रोड शो भी किया. अपनी मां सोनिया गांधी के साथ फुर्सतगंज हवाई पट्टी पर उतरे. यहां से रोड शो के जरिए वह अमेठी के लिए निकले थे. इस बीच उनके रास्ते में सड़क के दोनों ओर से कांग्रेसी उनपर फूल बरसाए. अमेठी में राहुल के स्वागत के लिए पंद्रह टन गुलाब की पंखुड़ियों का इंतजाम किया गया था. इससे पहले प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा भी अमेठी पहुंचे थे.किससे है मुकाबलाइस संसदीय सीट से दो बार विजय हासिल कर चुके कांग्रेस उपाध्यक्ष के सामने इस बार आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुमार विश्वास व भाजपा से स्मृति ईरानी मैदान में हैं. अमेठी संसदीय सीट पर सात मई को मतदान होगा. इस बार यहां दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है.Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma