दिल्ली असेंबली इलेक्शन में ट्यूजडे को कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी अपना फर्स्ट रोड शो करने जा रहे हैं इसके साथ ही फाइनली कांग्रेस के लिए फाइनली राहुल ने अपना इलेक्शन कैंपेन स्टार्ट करेंगे.


राहुल गांधी कालकाजी कांस्टीट्यूएंसी के झुग्गीयों वाले इलाके से आज अपने रोड शो से दिल्ली असेंबली इलेक्शन 2015 में अपनी शुरूआत करेंगे. कांग्रेस की ओर से इस इस रोड शो के लिए जबरदस्त तैयारियां की गयी हैं. इस मौके पर उनके साथ दिल्ली कांग्रेस के स्टेट प्रेसिडेंट अरविंदर सिंह लवली भी मौजूद होंगे. इस असेंबली इलेक्शन में प्रमोशन के लिए कांग्रेस ने झुग्गी झोपड़ियों को ही टारगेट करने का इरादा किया है.
राहुल का रोड शो दोपहर को कालकाजी की पुनर्वास कॉलोनी ट्रांजिट कैंप से होगी. वह गोविंदपुरी की पुनर्वास बस्ती राजीव गांधी कॉलोनी ब्लॉक ए और बी में भी जाएंगे. इन कॉलोनीज को डिफरेंट एरियाज में कांग्रेस के टर्म में ही बसाया गया था. राहुल की सेकेंड रैली 29 जनवरी को होगी. जबकि राहुल के बाद सोनिया गांधी के भी प्रमोशन के लिए जनता के बीच जाने की न्यूज है और उनकी पहली रैली 1 फरवरी को मीठापुर विलेज में होगी. सुनने में तो यह भी आ रहा है कि माइनॉरटीज को कांग्रेस से जोड़ने के लिए फॉरमर प्राइम मिनिस्टार मनमोहन सिंह भी प्रमोशन के काम से जुड़ सकते हैं और २ फरवरी को हरिनगर में मनमोहन सिंह की रैली हो सकती है. मुस्लिम वोटर्स के लिए अपनी लॉयलटी जताने के लिए कांग्रेस में अंदर ही अंदर तैयारियां की जा रही हैं. इसके लिए पार्टी ने मुस्लिम पाप्युलेशन वाले कई एरियाज में प्रमोशन मीटिंग्स प्लान करने का इरादा किया है. इन जगहों पर कांग्रेस के स्टार लीडर्स के पहुंचने की प्लानिंग की जा रही है. हालाकि कांग्रेस पहले ही राहुल को प्रमोशन के लिए सामने लाना चाहती थी. इसके लिए लगभग दो बार रामलीला ग्राउंड भी बुक किया गया लेकिन राहुल बिजी थे और उनकी डेट्स नहीं मिल सकीं.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth