कांग्रेस के गढ़ में बीजेपी की बढ़ती दखल के बीच राहुल गांधी अमेठी दौरे पर हैं. वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के साथ ही उनके साथ भोज में भी शरीक होंगे. राहुल यह दौरा रमजान के आखिरी शुक्रवार को कर रहे हैं.


यूपी में उपचुनाव के मुद्दे पर बातचीत होगीराहुल गांधी शुक्रवार लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डा पर पहुंचेंगे और फिर यहां से वह सड़क से अमेठी के लिए रवाना हो जाएंगे. अमेठी में वह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे और यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश के शीर्ष नेताओं से बातचीत भी करेंगे.इफ्तार में भी शामिल होंगे
तय कार्यक्रम के मुताबिक, राहुल शाम को जिले के सलोन में आयोजित रोजा इफ्तार में भी हिस्सा लेंगे और फिर शाम को ही दिल्ली लौट जाएंगे. पवित्र रमजान माह का आखिरी जुमा होने के नाते राहुल गांधी अलविदा की नमाज में भी शामिल हो सकते हैं. लोकसभा चुनाव में राहुल को बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कड़ी टक्कर दी थी. स्मृति के अलावा आम आदमी पार्टी के कुमार विश्वास ने भी राहुल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. राहुल को अमेठी में जीत के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी.

Posted By: Shweta Mishra