लोस चुनाव में कांग्रेस का मिली बुरी हार आज भी कांग्रेस महासचिव दिग्‍विजय सिंह के दिमाग से नहीं उतर रही है. उन्‍होंने इस पूरी हार का जिम्‍मेदार राहुल गांधी को बताया.


राहुल पर उठती उंगली   दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को गोवा में कहा कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी में शासक का स्वभाव नहीं है. एक साक्षात्कार के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल को लोकसभा में पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए था. और एनडीए सरकार का सामना करना चाहिए था. कांग्रेस नेता ने कहा,'राहुल स्वभाव से शासक नहीं हैं. उनका स्वभाव उस व्यक्ति जैसा है,जो अन्याय के खिलाफ लड़ना चाहते हैं. दिग्विजय का बयान ऐसे समय आया जब राहुल और उनकी मां सोनिया गांधी की नेतृत्व क्षमता को लेकर पार्टी के नेता और बागी आलोचना कर रहे हैं. जिम्मेदारी से बचते हैं राहुल
पार्टी महासचिव व पार्टी के गोवा मामलों के प्रभारी र्दिविजय सिंह पार्टी के कामकाज का जायजा लेने और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों से मुलाकात करने के लिए राज्य के दो दिवसीय दौरे पर थे. दिग्विजय ने कहा कि उन्होंने राहुल को लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता की भूमिका स्वीकारने की सलाह दी थी. जो जिम्मेदारी मल्लिकार्जुन खड़गे को दी गई है. उन्होंने कहा लोकतंत्र में विपक्ष का स्थान अनिवार्य है. कांग्रेस सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है, कांग्रेस उपाध्यक्ष को यह जिम्मेदारी उठानी चाहिए.

Posted By: Satyendra Kumar Singh