पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77वीं जयंती के माैके पर उनके बेटे राहुल गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं यूपी सरकार ने इस खास दिन पर अपने सरकारी अधिकारियों से 'सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा' लेने का आग्रह किया।


लखनऊ (एएनआई)। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77वीं जयंती के अवसर पर उन्हें देश से श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। इस अवसर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में वीर भूमि में अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही राहुल गांधी ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि एक धर्मनिरपेक्ष भारत ही एक ऐसा भारत है जो जीवित रह सकता है।सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा' लेने का आग्रह किया
वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77वीं जयंती के अवसर पर अपने अधिकारियों को जाति, समुदाय, क्षेत्र, धर्म और भाषा के साथ भेदभाव नहीं करने और सभी भारतीय नागरिकों की एकता और सद्भाव की दिशा में काम करने का संकल्प लेने का निर्देश दिया है। प्रधान सचिव जितेंद्र कुमार ने पुलिस महानिदेशक, उपायुक्तों, जिला अधिकारियों और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जारी पत्र में राजीव गांधी की जयंती मनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया और सरकारी अधिकारियों से 'सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा' लेने का आग्रह किया।इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस की कमान संभाली थी


राजीव गांधी ने 1984 में अपनी मां और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस की कमान संभाली थी। वह 40 साल की उम्र में भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने। 20 अगस्त 1944 को जन्मे राजीव गांधी की 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी रैली के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) के आत्मघाती हमलावर ने हत्या कर दी थी।

Posted By: Shweta Mishra