जीहां राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जो छुट्टी की एप्लीकेशन दी थी वो अब मंजूर हो गयी है. इस खबर के बाहर आते ही ट्विटर पर मैसेज कर खेल स्टार्ट हो गया है.

जल्दी  ही संसद का बजट सेशन स्टार्ट होने जा रहा है ओर नया बजट कैसा होगा इस पर सबकी नजर है. हर जगह इस पर चर्चा भी हो रही है. इस सबके बीच आई एक खबर ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. वो खबर है बजट सत्र के दौरान कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी के प्रजेंट ना रहने की. पता चला है कि बजट सेशन के दौरान राहुल गांधी लीव पर रहेंगे. राहुल ने कुछ टाइम पहले पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को छुट्टी की एप्लीकेशन दी थी, जो एक्सेप्ट  कर ली गई है. लिहाजा राहुल अपनी वेकेशन की तैयारियों में लग गए हैं.
वैसे तो पार्टी के अंदर बाहर लोकसभा के बाद अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी के छुट्टी पर जाने को लेकर सवाल उठने तो स्टार्ट हो गए हैं. आखिर राहुल बजट सेशन के दौरान छुट्टी क्यों ले रहे हैं ये बाद लोगों को हजम नहीं हो रही है.
लेकिन सियासी हल्कों में डिस्कशन और कमेंट से अलग राहुल गांधी के वेकेशन प्लान पर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर इंट्रस्टिंग कमेंट्स का खेल स्टार्ट हो गया है. कुछ पूछ रहे हैं कि आखिर बीच बीच में राहुल कहां ओर क्यूं गायब हो जाते हैं. वहीं कुछ का कहना है की कुछ दिन नहीं उन्हें तो लाइफ टाइम वेकेशन पर चले जाना चाहिए. ये हैं कुछ ट्वीट

Rahul G: 'I need a leave of absence.' Congress: 'Promise?' Rahul G: 'To ponder on future strategy.' Congress: 'Ponder? Sorry, rejected.'

— Shiv Aroor (@ShivAroor) February 23, 2015 

@ShivAroor Cong: RahulG u mst b xhausted,Y not go on leave,think & strategise? RahulG: Really! i need change.Let me do Cong: Bach gaye -;)

— Raghunath (@raghu_ji) February 23, 2015वैसे कुछ नरेंद्र मोदी के फैन्स ने भी कमेंट किए हैं जिनका कहना है कि एक मोदी हैं जो छुट्टी में भी काम करते हैं एक राहुल हैं जो काम के टाइम लीव पर चले जाते हैं. अब ये तो पता नहीं कि राहुल छुट्टी पर कहां जा रहे हैं लेकिन उनकी लीव की खबर ने काफी लोगों को काम पर जरूर लगा दिया है.

 

 

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth