देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 21 दिनों से जारी उछाल को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने इसके खिलाफ स्पीक अप अगेंस्ट फ्यूल हाइक कैंपेन शुरू किया है। राहुल गांधी ने बड़ी संख्या में लोगों से इस कैंपेन से जुड़ने की अपील की है ताकि सरकार मजबूर होकर ईंधन की बढ़ी कीमतों को वापस लेने का फैसला करे।

नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ एक कैंपेन शुरू किया है। राहुल गांधी ने सोमवार को लोगों से इस स्पीक अप अगेंस्ट फ्यूल हाइक अभियान से जुड़ने का आग्रह किया। उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो के माध्यम से यह अपील की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कहना है कि कोरोना वायरस संकट और चीन के साथ बिगड़ते हालात के बीच केंद्र सरकार ने आम आदमी को उसके हालातों पर छोड़ दिया है।

आइये #SpeakUpAgainstFuelHike campaign से जुड़ें। pic.twitter.com/oh8AEfqM3y

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 29, 2020


राहुल गांधी का कहना है कि सरकार लोगों को लूट रही
केंद्र सरकार लगातार 21 दिनों से ईंधन की कीमतें बढ़ाए जा रही है और लोगों को लूट रही है। ऐसे में लोग इन बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने के लिए सरकार को मजबूर करने के लिए अपनी आवाज उठाएं। रविवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया था लेकिन आज फिर दाम बढ़ाए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को पेट्रोल की कीमत बढ़कर 80.43 रुपये (5 पैसे की बढ़ोतरी) और डीजल की कीमत बढ़कर 80.53 रुपये (13 पैसे की बढ़ोतरी) हो गई।
कांग्रेेस ने बढ़ी कीमतों को अन्यायपूर्ण करार दिया है
तेल मार्केटिंग कंपनियों ने कोविड-19 महामारी के बीच दर संशोधन से 82 दिनों के ब्रेक के बाद लागत के अनुरूप खुदरा दरों को समायोजित किया है। 7 जून को इन फर्मों ने लागत के अनुरूप संशोधित कीमतों को फिर से शुरू किया।कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि को अन्यायपूर्ण और विचारहीन करार दिया है, और केंद्र सरकार से तत्काल प्रभाव से वृद्धि को वापस लेने और लोगों को सीधे तेल की कम कीमतों का लाभ मुहैया कराने का आग्रह किया है।

Posted By: Shweta Mishra