-500 बोरी सिमेंट जब्त, सरकारी विभाग का सीमेंट मार्केट में बेचा जा रहा था

-अनिल कुमार अग्रवाल की दुकान सील, सरकारी सीमेंट बेचने वाले की भी तलाश

RANCHI (1 Feb): सदर एसडीओ अंजलि यादव ने गुरुवार को चुटिया थाना क्षेत्र के केतारीबगान स्थित एक सीमेंट दुकान में छापेमारी कर 500 बोरी नकली सीमेंट जब्त किया है, जिसे वहीं रखकर उसे दुकान को सील कर दिया गया है। एसडीओ के मुताबिक, यहां सरकारी विभाग द्वारा सैंक्शन नॉट फॉर सेल सीमेंट को कोणार्क सीमेंट की बोरी में भरकर महंगे दाम में बेचने की तैयारी थी। दुकानदार का नाम अनिल कुमार अग्रवाल बताया गया है। एसडीओ को इस संबंध में सूचना मिली थी। इसके बाद उन्होंने चुटिया थानेदार अनिल कुमार कर्ण को सूचना दी और केतारीबगान पहुंचकर छापेमारी की।

265 की सीमेंट 340 में बेच रहा था

चुटिया थाना से मिली जानकारी के बाद एसडीओ सदर रांची अंजलि यादव और एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट सागर कुमार द्वारा कराई गई जांच में पाया गया कि अरविंद कुमार अग्रवाल जिनकी सीमेंट की दुकान केताड़ीबागान में है, वो सरकारी विभाग द्वारा सैंक्शन नॉट फ ॉर सेल सीमेंट को रिटेल मार्केट में बेच रहे थे। 300 से 400 बैग्स कोणार्क सीमेंट के इस व्यापारी की दुकान में स्टॉक किए हुए थे और आम लोगों को यह 340 रुपए में बेचता था। यह सीमेंट वह सरकारी बिल्डर से 285 में खरीदा था। सरकारी बिल्डर को सरकार द्वारा यह सीमेंट 265 में दी जाती है। यह सीमेंट मार्केट में बेचने वाले सरकारी बिल्डर के बारे में भी छानबीन की जा रही है।

Posted By: Inextlive