- दून पुलिस और मेडिकल की टीम ने संयुक्त रूप से शहर की एक जिम और आधा दर्जन मेडिकल स्टोर्स पर मारे छापे

- जिम से इंजेक्शन और दवाइयां कब्जे में ली, मेडिकल स्टोर्स में मिलीं अनियमितताएं, थमाए नोटिस

DEHRADUN: दून में नशे के इंजेक्शंस और दवाओं की पड़ताल के लिए दून पुलिस ने मेडिकल टीम के साथ शहर की एक जिम और मेडिकल स्टोर्स पर ताबड़तोड़ छापे मारे। संयुक्त टीम ने जिम से इंजेक्शन और दवाइयां कब्जे में ली, जबकि मेडिकल स्टोर्स में मिली अनियमितताओं को लेकर क्0 दिन के अंदर जबाब मांगा है।

बसंत विहार, कैन्ट में छापेमारी

सीओ सिटी चन्द्रमोहन सिंह और ड्रग इंस्पेक्टर सुधीर कुमार के अलावा संजय मिश्रा थानाध्यक्ष बसन्त विहार, शंकर सिंह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक कैन्ट द्वारा थाना बसन्त विहार, थाना कैन्ट इलाके में क् जिम और भ् कैमिस्ट की दुकानों पर छापे मारे गए। छापे के दौरान जिम बीइंग फिट में कुछ प्रतिबन्धित इंजेक्शंस और दवाइयां मिलीं। जिम मालिक से लाइसेन्स व बिल के बारे में पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा प्रतिबन्धित इंजेक्शन, दवाइयों को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। प्रतिबन्धित दवाइयों और इंजेक्शंस को ड्रग इंस्पेक्टर ने कब्जे में ले लिया है। जिम मालिक को लाइसेंस और बिल प्रस्तुत करने के लिए भ् दिन का समय दिया गया है। इसके बाद भ् मेडिकल स्टोर्स का भी टीम ने आकस्मिक निरीक्षण किया, जिसमें सभी केमिस्ट की दूकानों पर बिल, स्टाक रजिस्टर सम्बन्धित कमियां पायी गईं। जहां कमियां पाई गई हैं उन्हें कमियां दुरुस्त करने के लिए क्0 दिन का समय दिया गया है। सीओ सिटी ने बताया कि जिन लोगों को नोटिस दिया गया है अगर उन्होंने समय पर जवाब नहीं दिया तो लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।

Posted By: Inextlive