- चार मृत ऊंट और बड़ी मात्रा में अवशेष बरामद

- क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे हैं ऊंट के कमेले

Kithore : बड़े पैमाने पर खादर में ऊंट काटे जाने की सूचना पर किठौर थाना पुलिस ने मंगलवार को असीलपुर गांव में दबिश दी। कमेले से चार कटे हुए ऊंट, दो चर्म और बड़ी मात्रा में अवशेष बरामद हुए। इस कार्रवाई से पूर्व ही आरोपी बड़ी संख्या में ऊंट काटकर उसका मांस वाहनों में लादकर रफूचक्कर हो चुके थे। कटे हुए ऊंटों व अवशेष को पुलिस ने जमीन में दबा दिया।

मांस लेकर भागे

मंगलवार को ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय को ग्राम असीलपुर के खादर क्षेत्र में संचालित अवैध कमेले में पशु कटान की सूचना दी थी। किठौर पुलिस ने असीलपुर गांव के करीब स्थित बंद हड्डी मिल पर छापा मारा। बहरहाल, पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपी करीब दो दर्जन ऊंट का मांस ट्रक में लादकर भाग गए। घटनास्थल से पुलिस को चार कटे हुए ऊंट और अवशेष मिले, जिन्हें जमीन में दबा दिया गया। इस संबंध में कार्यवाहक प्रभारी का कहना है कि मुकदमा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पंजीकृत किया गया है। जांच में आरोपियों की पहचान कर उन्हें नामजद किया जाएगा।

Posted By: Inextlive