-खाद्य विभाग की टीम ने कई मेडिकल शॉप में की चेकिंग

-कई होटलों में भी चेकिंग, पब्लिक को किया अवेयर

बरेली: कोरोना वायरस के चलते सेनेटाइजर की कालाबाजारी शुरू हो गई है। मंडे को खाद्य विभाग की टीम ने शहर की कई मेडिकल व सर्जिकल शॉप पर कालाबाजारी रोकने के लिए चेकिंग की। हालांकि चेकिंग में कहीं भी कोई गड़बड़ी नहीं पायी गई है। इसके अलावा कई होटलों में भी चेकिंग की गई और पब्लिक को भी अवेयर किया गया। ड्रग इंस्पेक्टर उर्मिला वर्मा के नेतृत्व में टीम ने कोतवाली एरिया में श्रीराम सर्जिकल, शास्त्री मार्केट में गुलशन ट्रेडर्स, दुआ मार्केट में पाल मेडिको व अन्य पर निरीक्षण किया गया। इसके अलावा पंचम होटल, पिंडी रेस्टोरेंट, अर्बन कोलीब्रेशन, जुबिलिएंट फूडवर्क, गुरुनानक द बिग बेकरी, पिज्जा टालिया, बृजवासी स्वीट्स, कमल कंफेक्शनरी, राजीव जूस एवं फालूदा कार्नर, पर चेकिंग की गई और अवेयर किया गया। कालाबाजारी रोकने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा।

पूर्णागिरी मेला स्थगित

उत्तराखंड का प्रसिद्ध मेला पूर्णागिरी मेला 16 मार्च से अग्रिम आदेशों तक के लिए स्थिगित कर दिया गया है इस संबंध में उत्तराखंड शासन के सचिव नितेश कुमार झा की तरफ से डीएम और हेल्थ विभाग को एक पत्र भी जारी किया गया है। इस संबंध में एक बैठक 16 मार्च को हुई जिसमें मां। पूर्णागिरी मेले को तत्काल स्थिगित करने की अनमुति प्रदान की गई। इसके लिए स्टेट टास्क फोर्स के अध्यख मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन की तरफ से इस संबंध में निर्देश दिया गया है।

Posted By: Inextlive