तफ्तीश में जुटी क्राइम ब्रांच व पुलिस को पहले छिनैती कर चुके युवकों पर शक

छापामार कार्रवाई के दौरान हिरासत में लिए गए कई युवकों से पूछताछ जारी

ALLAHABAD: एजेंसी कर्मी से चौफटका में हुई 22 लाख की लूट के मामले में क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने कई संदिग्धों का पता लगा लिया है। घर छोड़ कर धूमनगंज एरिया के करीब दर्जन भर युवक फरार हैं। फरार युवकों में कुछ शातिर लुटेरे हैं। छापामार कार्रवाई में जुटी टीम ने तीन युवकों हिरासत में ले रखा है। छापामार कार्रवाई में टीम को दो संदिग्ध मिले हैं, जो लूट की दूसरी घटना में शामिल थे। इनसे पुलिस पूछताछ में जुट गई है।

नीम सरांय मोड़ भागे लुटेरे

कुछ दिन पूर्व हुई 22 लाख की लूट का खुलासा करने के लिए क्राइम ब्रांच ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई में जुटी है। नीवा, सुलेम सराय, नीम सराय, राजरूपपुर, कसारी मसारी, गढवा, प्रीतम नगर में गुरुवार को पुलिस ने छापामारी कर कई युवकों को हिरासत में लिया है। सीसीटीवी कैमरे के फुजेज से पुलिस को मालूम चला है कि जुटेरे नीम सरांय मोड़ तक गए हैं। इसके बाद की तस्वीर कैमरे में कैद नहीं हो सकी। पुलिस एजेंसी कर्मचारियों से भी जानकारी जुटाने में लगी हुई है। शक के दायरे में आए कर्मचारियों की लोकेशन, फोन कॉल के मिलान से पुलिस ने कई संदिग्धों को चिन्हित किया है। शक है कि किसी न किसी कर्मचारी का बदमाशों से संपर्क है। क्योंकि मुखबिरी काफी सटीक थी। बता दें कि मंगलवार की सुबह कंहईपुर न्याय नगर निवासी प्रशांत राय बैग में 22 लाख रुपये लेकर बाइक से सिविल लाइंस जा रहा था। रकम आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम में लोड करनी थी। कैंट थाना क्षेत्र स्थित नेहरू पार्क के सामने बदमाशों ने बैग छीन लिया और पीछे मुड़कर धूमनगंज की तरफ भाग निकले थे।

Posted By: Inextlive