मंगलवार को पुष्य नक्षत्र का बेहतरीन संयोग है। इस नक्षत्र में किसी प्रकार की खरीदारी को बहुत शुभ माना जाता है। पुष्य नक्षत्र को लेकर शहर के व्यापारियों ने पहले से ही तैयारियां कर ली है। इससे एक दिन पूर्व से ही बाजार में रौनक देखने को मिल रही है। पुष्य नक्षत्र पर कार व मोटर बाइक जेवर कपड़े के साथ प्रापर्टी बाजार में भी रौनक रहने दिखने की बात कही जा रही है।

ऐसी है जानकारी
जानकारी है कि मंगलवार को धूमधाम के साथ पुष्य नक्षत्र मनाया जाएगा। दीपावली के एक सप्ताह पहले लोग शुभ मुहूर्त में खरीदारी करने का योग ढूंढते हैं। यही है वह शुभ मुहुर्त। बताया जा रहा है कि पुष्य नक्षत्र के एक दिन पूर्व सोमवार को बाजार में जबरदस्त रौनक देखने को मिली।
तैयारियां पूरी
वहीं इस खास नक्षत्र को लेकर दुकानदारों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। पुष्य नक्षत्र में सराफा, इलेक्ट्रॉनिक्स व ऑटोमोबाइल बाजार में सुबह से अच्छी ग्राहकी होने की संभावना है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार पुष्य नक्षत्र के शुभ मुहूर्त पर शहर में सबसे ज्यादा रियल स्टेट पर खर्च किए जाने की संभावना है। बताया जा रहा है कि अलग-अलग प्रापर्टी डीलर्स के प्रतिष्ठानों में शुभ मुहूर्त पर प्लॉट व फ्लैट की बुकिंग कराया जाता है।
अच्छी खरीददारी की उम्मींद
इसके साथ ही सर्राफा व इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में भी पुष्य नक्षत्र पर अच्छी खरीदी की उम्मीद दुकानदार कर रहे हैं। स्थानीय सदर बाजार सहित सुभाष चौक, हटरी चौक, न्यू मार्केट स्थित ज्वेलर्स शॉप में भीड़ रहेगी। वहीं पुष्य नक्षत्र को लेकर सुबह से लेकर राततक बाजार में रौनक रहेगी। वहीं पुष्य नक्षत्र को लेकर लोग अपने-अपने पसंद के सामान खरीदने पहुंचे।

inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma