VARANASI

वेटिंग लिस्ट के पैसेंजर्स की सुविधा के लिये रेल प्रशासन ने कई एक्सप्रेस ट्रेंस में एक्स्ट्रा कोच जोड़ने का डिसीजन लिया है। रिजर्वेशन सेंटर में एक्स्ट्रा कोचेज की फीडिंग की व्यवस्था भी कर दी गयी है जिससे पैसेंजर्स को इसका तत्काल लाभ मिल सके। इन एक्स्ट्रा कोचेज के सिस्टम पर आते ही ट्रेन के डिपार्चर टाइमिंग से काफी पहले ही वेटिंग लिस्ट कम होगी या सीट कन्फर्म हो जाएगी। इस व्यवस्था से यात्रियों को सहूलियत के साथ-साथ दलालों पर भी लगाम लगाने में रेल प्रशासन को सफलता मिली है।

इनमें जुड़ेगा कोच

-15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरी चौरा एक्सप्रेस में 28 एवं 29 अप्रैल को गोरखपुर से स्लीपर कैटगरी का एक कोच।

-15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरी चौरा एक्सप्रेस में 29 एवं 30 अप्रैल को कानपुर अनवरगंज से स्लीपर कैटगरी का एक कोच।

-15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस में 29 एवं 30 अप्रैल, को लखनऊ से स्लीपर का एक कोच।

-15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ कृषक एक्सप्रेस में 28, 30 अप्रैल एवं 01 मई को वाराणसी सिटी से स्लीपर कैटगरी का एक कोच।

Posted By: Inextlive