-कमिश्नर, डीएम ने होली की बधाई देने के साथ दी नसीहत

-केमिकल युक्त कलर और कीचड़ का न करें प्रयोग

VARANASI

होली रंगों का त्योहार है। एक-दूसरे को रंग लगाकर बधाई दी जाती है। मगर जरा सी लापरवाही होली के रंग में भंग डालने के साथ आपको जेल पहुंचा सकती है। जी हां, इस बार अगर होली खेलते समय रेल और बस पर रंग फेंका तो जेल जाना पड़ेगा। यह आदेश कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण और डीएम राजमणि यादव ने दिया है। दोनों अधिकारियों ने काशी के लोगों को होली पर बधाई देने के साथ कई नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में तैनात वर्दीधारी जवानों पर रंग न डाला जाये। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाया तो पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रंग से भरे गुब्बारे पर रहेगा बैन

डीएम ने कहा कि होली पर रंग से भरे गुब्बारे फेंकने पर सख्त पाबंदी रहेगी। अगर किसी को गुब्बारे का यूज करते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि रंग भरे गुब्बारे फेंकने से अक्सर हादसे होने का खतरा रहता है। साथ ही होली पर केमिकल युक्त रंग और कीचड़ का प्रयोग न करें। जिन्हें कलर से एलर्जी हो, उनके साथ जबरन होली न खेलें। ऐसा करने पर अगर शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। होली खेलने के दौरान हुड़दंग न करें और सार्वजनिक संपत्ति को किसी तरह का नुकसान न पहुंचाएं। कमिश्नर ने कहा कि ये त्योहार भाईचारे और आपसी सौहार्द का है। इसलिए गले मिलकर शांतिपूर्ण ढंग से सेलिब्रेट करें। अन्यथा अराजकता फैलाने पर कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive