नवाबों का शहर कहे जाने वाले लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन पर नया डाइन-इन रेल कोच रेस्टोरेंट खुल गया है। शहर आने वाले लाखों टूरिस्‍ट यहां सातों दिन 24 घंटे यहां लजीज फूड का लुत्फ उठा सकेंगे।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत का लखनऊ शहर अपनी नजाकत, नफासत और अदब के साथ साथ रहन सहन, तौर तरीके, खानपान के लिए भी फेमस हैं। यूं तो लखनऊ शहर में एक से एक क्लासी रेस्टोरेंट की भरमार है पर इन सब में अब लखनऊ स्टेशन पर एक नया डाइन-इन रेल कोच रेस्टोरेंट खुल गया है। इस रेस्टोरेंट की खासियत यह है कि सातों दिन 24 घंटे खुला रहेगा और एक ही जगह पर देश के हर राज्य का खाना मिलेगा जैसे कि राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी, मुगलई, साउथ इंडियन और चाइनीज फूड शामिल हैं।

खाने के दौरान होगा ट्रेन के सफर का एहसास
यह रेस्टोरेंट लगभग 1600 वर्ग फुट में फैला है और चारबाग मेट्रो और रेलवे स्टेशनों के ठीक बीच में बनाया गया है, इस रेस्‍टोरेंट को एक ट्रेन की बोगी में बनाया गया है, लोग रेस्‍टोरेंट पर सीढ़ियों से चढ़कर जाएंगे और ट्रेन के कोच फूड रेस्टोरेंट में बैठकर खिड़कियों से चारबाग रेलवे स्टेशन का नजारा देख सकेंगे। रेस्‍टोरेंट में एक वक्‍त में 50 लोग बैठकर खाना खा सकेंगे। वहीं 30 से ज्यादा लोग बाहर बैठकर खाना खा सकेंगे। नॉदर्न रेलवे ने इस रेस्‍टोरेंट के लिए अपने पुराने और कबाड़ कोच 5 साल के लिए लीज पर दिए हैं। साथ ही इन्‍हें री डिजाइन करने के लिए परमीशन भी दी है।

रेलवे इन स्‍टेशनों पर खोलने जा रहा है नए रेस्‍टोरेंट
इस रेस्टोरेंट में डाइन- इन के अलावा फ्रेंड्स एंड फैमिली के साथ बैठने के लिए डाइन आउट के अरेंजमेंट भी मिलेगे। इस रेस्‍टोरेंट के भीतर टॉयलेट भी है। प्रेजेंट में उत्तर प्रदेश में इंडियन रेलवे ने वाराणसी, आगरा और इज्जतनगर (बरेली) में रेल कोच रेस्टोरेंट खोले हैं। रेलवे ने गोमती नगर, गोरखपुर और सिधौली में रेस्टोरेंट खोलने के लिए पुराने कोचेस को फिक्‍स कर दिया है।

Posted By: Inextlive Desk