लोडिंग बढ़ाने का किया आग्रह, रेल हमसफर के तहत आयोजित हुआ समायोजन दिवस

ALLAHABAD: रेल हमसफर सप्ताह के तहत मंगलवार को संयोजन दिवस मनाया गया। जीएम एनसीआर अरुण सक्सेना ने प्रमुख माल भाड़ा ग्राहकों के साथ मीटिंग कर उनकी समस्याओं को जाना और माल ढुलाई में आई कमी को और तेज करने को कहा गया।

जीएम ने जताई चिंता

रेलवे के प्रमुख उपभोक्ता आईओसी, जेपी सीमेंट, डायमण्ड सीमेंट-झांसी, कानपुर फर्टिलाइजर, कंटेनर, भारतीय खाद्य निगम के प्रतिनिधियों ने मीटिंग में भाग लिया। जीएम एनसीआर अरुण सक्सेना ने कंटेनर ट्रैफिक, सीमेंट और फूडग्रेन के यातायात में आई कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए वित्तीय वर्ष के शेष दस माह में अधिक से अधिक लोडिंग कराने का आग्रह किया। समस्याओं निराकरण का आश्वासन देते हुए कहा कि मालगोदाम में जल्द से जल्द मूलभूत सुविधाएं रेलवे द्वारा उपलब्ध करा दी जाएंगी। कंपनियों के प्रतिनिधियों ने प्रति दिन आने वाली समस्याओं के बारे में बताया। आईओसी द्वारा सेफ्टी फिटिंग की जॉब रैक प्लेसमेंट से पहले करने, केएलपीएल पनकी व अन्य कंटेनर डिपो द्वारा रैक के अनुरक्षण में आ रही समस्याओं के बारे में बताया गया।

Posted By: Inextlive