-पीएम आगमन पर आए रेल राज्य मंत्री ने किया था काशी व कैंट स्टेशन का भ्रमण

-सुंदरीकरण कार्य को तय मियाद में पूरा करने के लिए अफसरों व कर्मियों की सराहना

VARANASI

जब राजघाट पुल नहीं था तो अंग्रेजों के जमाने में व्यवसायिक गतिविधियों के लिए महत्वपूर्ण रहे काशी स्टेशन को नया स्वरूप अब मिला है। थ्री-डी पेंटिंग से उसे संवारा गया है जिसे देख सबकी आंखें हटाए नहीं हट रही हैं। रेल राज्यमंत्री सुरेश अगड़ी के निर्देश पर यह बदलाव किया गया है जिसे देखने के लिए मंत्री बीते 15 फरवरी को पहुंचे थे तो मन गदगद हो गया था।

इसके बाद कैंट स्टेशन पर भी निरीक्षण किया था। सुंदरीकरण कार्यो की सराहना की थी। मौके पर ही संकेत दिया था कि इसमें शामिल रेल अफसरों व कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसी क्रम में बुधवार को इसकी घोषणा हो गई। पुरस्कार की जानकारी होते ही रेल कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई। रेल राज्यमंत्री ने जो संदेश भेजा है उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में रेलवे के सभी स्टेशनों को चमकाने की मंशा जाहिर की। काशी रेलवे स्टेशन को थ्री-डी पेंटिंग्स से संवारा गया है। इसमें रेलवे की उपलब्धियां तो हैं ही, स्मार्ट शहर की विशेषताओं को भी उकेरा गया है। स्मार्ट सिटी की तरह दीवारों पर थ्री-डी पेंटिंग्स लगाए गए हैं। ऐसे ही कैंट स्टेशन परिसर में भी थ्री-डी पेंटिंग बनाई गई है।

Posted By: Inextlive