-रेलवे की ओर से जेंडर सेंसिटाइजेशन पर सेमिनार

रेलवे की ओर से जेंडर सेंसिटाइजेशन पर सेमिनार

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय सुबेदारगंज में रेलवे सुरक्षा बल की ओर से सैटरडे को जेंडर सेंसिटाइजेशन पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेलवे सुरक्षा बल के सदस्य कार्मिक प्रदीप कुमार ने की। मुख्य वक्ता इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर रूमा पुरकैत, समाज शास्त्र के प्रोफेसर आशीष सक्सेना व स्त्री मुक्ति संगठन की सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर पदमा सिंह ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

प्रदीप कुमार ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को महिला रेल यात्रियों के प्रति पूरी संवेदनशीलता के साथ पेश आना चाहिए। उन्हें सुरक्षित यात्रा का वातावरण देने का पूरा प्रयास करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने इस सेमिनार की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के प्रोग्राम कराने की सलाह दी। इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के आईजी एनके सक्सेना, उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक महेश मंगल समेत रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी मौजूद रहे। आईजी ने सुधार के लिए कुछ आवश्यक टिप्स दिए।

सेमिनार के प्रमुख अंश

-पुरुष प्रधान समाज को महिलाओं के प्रति अपने सोच में बदलाव लाना होगा

-महिलाओं के अधिकारों की स्वतंत्रता को समझने की आवश्यकता है

- मोरल पुलिसिंग जैसी अनावश्यक बातों से दूर रहने को कहा

-महिलाओं की हर कंप्लेन पर तत्काल कार्रवाई हो

-ताकि रेलवे सुरक्षा बल पर कोई सवाल न उठे

-आरपीएफ में महिला कर्मियों को अपने कर्तव्यों के लिए जागरूक रहने की जरूरत है

-महिलाओं के प्रति आरपीएफ की कोई शिकायत मिलती है तो विभागीय कार्रवाई हो

Posted By: Inextlive