SUPAUL/PATNA: सहरसा-फारबिसंगज रेलखंड पर सुपौल-गढ़बरुआरी रेलवे स्टेशन के बीच अमान-परिवर्तन पूरा होने के बाद सवारी गाड़ी का रविवार से परिचालन शुरू हुआ। इसके लिए सुपौल स्टेशन पर एक समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह के बाद हरी झंडी दिखाकर सवारी गाड़ी को रवाना किया गया। मौके पर विधान परिषद के कार्यकारी सभापति मु। हारुण रसीद ने कहा कि आज सुपौल वासियों के लिए खुशी का दिन है। अब यहां के लोगों को ट्रेन की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। प्रतिनिधि चुनने में जनता सही फैसला लेगी तो अच्छी चीजें निकल कर सामने आएंगी। सरायगढ़-निर्मली पुनर्निर्माण एवं सुपौल-फारबिसगंज के बीच अमान-परिवर्तन भी जल्द पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को दिल्ली, कोलकाता और पटना के लिए गाड़ी चाहिए। उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही गरीब रथ, हाटे बाजारे और जनहित की सुविधा सुपौल रेलवे स्टेशन से मिलेगी। सुपौल से ट्रेनें बढ़ाने तक उन्होंने सवारी गाड़ी की समय-सारिणी में सुधार करने का सुझाव दिया, ताकि यहां के लोगों को पटना जाने के लिए जनहित पकड़ने की सुविधा मिले। लोगों से उन्होंने अपील की कि वे नियम-कानून का पालन करें। समारोह को सांसद दिलेश्वर कामैत, विधायक अनिरुद्ध प्रसाद, समस्तीपुर के डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने भी संबोधित किया।

Posted By: Inextlive