रेल कर्मियों ने विरोध सभा कर उठाई आवाज

ALLAHABAD: केंद्र सरकार ने दिसंबर में रेल कर्मचारियों का भत्ता बढ़ाने का आश्वासन दिया था। लेकिन अब समय सीमा को फरवरी 2017 तक बढ़ा दिया गया है। इससे नाराज रेल कर्मचारियों ने मंगलवार को नॉर्थ सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज संघ के बैनर तले प्लेटफार्म नंबर एक पर एकजुट होकर सभा की और विरोध जताया।

कर्मचारियों की अनदेखी हो रही

सभा की अध्यक्षता कर रहे मंडल मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि सरकार रेल कर्मचारियों के मांगों की अनदेखी कर रही है। न्यूनतम वेतन और मल्टीप्लीकेशन फैक्टर को बढ़ाए जाने की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार मांगों को पूरा नहीं कर रही है। जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती, आंदोलन जारी रहेगा। रेल कर्मचारियों ने एनपीएस स्कीम रद्द किए जाने, न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये निर्धारित करते हुए मल्टीप्लीकेशन फैक्टर 3.75 किए जाने, एमएसीपी का लाभ बिना किसी शर्त के दिए जाने, एचआरए 10, 20 व 30 प्रतिशत दिए जाने की मांग की। विरोध सभा में मण्डल संगठन सचिव सत्य नारायण, उपाध्यक्ष आलोक सहगल, राजीव वर्मा, राकेश चौधरी, अशोक पटेल, श्याम जी शुक्ला, एसपी श्रीवास्तव, रूपम पांडेय, जयराम सिंह आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive