यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहे पवन बंसल ने मंगलवार को कोर्ट से बीमार होने की वजह से व्‍यक्तिगत पेशी से छुटकारा मांगा है. हालांकि यह कोर्ट ने इस मामले पर बुधवार को सुबह सुनवाई करने को कहा है.


कोर्ट से मांगा व्यक्तिगत पेशी से छुटकाराकांग्रेसी नेता और पूर्व रेल मंत्री के वकील ने कोर्ट से कहा है कि बंसल वायरल बुखार से पीड़ित हैं और कोर्ट की अगली डेट पर हाजिर होंगे. इसके साथ ही वकील ने कोर्ट से कहा कि इसके बाद कोर्ट जब भी आने के लिए ऑर्डर करेगी तब वह जरूर हाजिर होंगे. गौरतलब है कि पवन बंसल को रेलवे में 10 करोड़ रुपये लेकर अपॉइंटमेंट करवाने के मामले में एक गवाह के रूप में बुलाया गया था. अदालत ने कहा बुधवार को होगी सुनवाई
इस बारे में कोर्ट ने कहा कि पवन बंसल को छूट दिए जाने वाले मामले पर बुधवार सुबह 11:30 पर सुनवाई की जाएगी. गौरतलब है कि पवन बंसल पर इस मामले में रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था. इस आरोप के चलते बंसल की राजनीतिक हलके और मीडिया में काफी किरकिरी हुई थी. इसके बाद बंसल ने आलोचनाओं के बींच में रेलमंत्री के पद से त्यागपत्र दे दिया. बंसल का भांजा है आरोपी


इस मामले में पूर्व रेल मंत्री का भांजा विजय सिंगला अन्य आरोपियों में से एक है. गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड के सस्पेंडेड मेंबर महेश कुमार और कुछ अन्य लोग भी आरोपियों में से एक हैं. इस मामले में अपने भांजे के शामिल होने की वजह से बंसल के ऊपर इस्तीफा देने का प्रेशर पड़ा.  गौरतलब है कि कोर्ट इस मामले में बंसल के ऊपर भी चार्जेज फ्रेम कर सकता है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra