रेलटेल ने मंगलवार को बताया कि देश के 6100 रेलवे स्टेशनों में मुफ्त वाई-फाई लगा दिए गए हैं। रायबरेली के उबरनी रेलवे स्टेशन में फ्री वाई-फाई सुविधा शुरू करने के बाद रेलटेल ने यह बयान जारी किया है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। रेलटेल काॅरपोरेशन ऑफ इंडिया ने मंगलवार को कहा कि हाई स्पीड वाली मुफ्त वाई-फाई इंटरनेट की सुविधा अब देश के 6,100 रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध करा दिया गया है। रेलटेल ने कहा, 'उत्तर प्रदेश के रायबरेली स्थित उबरनी रेलवे स्टेशन में वाई-फाई सुविधा शुरू होने के साथ ही वाई-फाई कवरेज वाले स्टेशनों की संख बढ़ कर 6,100 पहुंच गई है।'5 हजार से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों के स्टेशन वाई-फाई से लैसरेलटेल रेल मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (पीएसयू) है। वह हॉल्ट स्टेशनों को छोड़कर देश के सभी स्टेशनों तक मुफ्त वाई-फाई इंटरनेट की सुविधा पहंचाने के करीब है। इन 6,100 स्टेशनों में से 5,000 से अधिक स्टेशन ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए हैं। स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने की परियोजना की परिकल्पना 2015 के रेल बजट में की गई थी।

Posted By: Kanpur Desk