-रेलवे सेफ्टी कमिश्नर ने वाराणसी सिटी से सारनाथ स्टेशन तक बिछाए गए डबल रेल लाइन को परखा

-खामियों को दूर कर ट्रैक को ट्रेन्स के आवागमन के लिए जल्द खोला जाएगा

VARANASI

रेलवे का डबल रेल लाइन बिछाने का चल रहा वर्क अंतिम चरण में है। सोमवार को इसका ट्रायल किया गया। रेल सेफ्टी कमिश्नर एसके पांडेय के नेतृत्व में टेक्निकल टीम ने सिटी से सारनाथ रेलवे स्टेशन तक बिछाए गए डबल रेल लाइन के कार्य को परखा। अब रेल संरक्षा आयुक्त की ओर से रिपोर्ट तैयार की जाएगी, उसमें जो खामियां होंगी उसे दूर करते हुए ट्रैक को ट्रेन्स के आवागमन के लिए जल्द खोल दिया जाएगा।

मार्च है डेडलाइन

बताते हैं कि डबलिंग वर्क प्रोजेक्ट के तहत बिछाए गए ट्रैक पर ट्रेन्स का ऑपरेशन चरणबद्ध ढंग से किया जाएगा। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने इस परियोजना के लिए डेडलाइन मार्च 2018 तय की है। रेल सेफ्टी कमिश्नर सुबह 10 बजे ट्रायल के लिए एक्सप‌र्ट्स के साथ सिटी स्टेशन पहुंच गए थे। साथ में एनई रेलवे के डीआरएम एसके झा भी थे। टेक्निकल टीम ने रेल ट्रैक के मानक व संरक्षा की विधिवत जांच की। इस मौके पर उप संरक्षा आयुक्त बलवीर यादव, वरिष्ठ मंडल एवं दूर संचार अभियंता आशुतोष पांडेय, उप मुख्य मंडल व दूरसंचार अभियंता एके वर्मा, यातायात निरीक्षक एके सिंह सहित संरक्षा, परिचालन, निर्माण, सिग्नल समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

------------------

इंटरलॉक सिस्टम से ट्रेन्स का होगा ऑपरेशन

वाराणसी सिटी व सारनाथ के बीच छह मार्च से 15 मार्च तक नॉन इंटरलॉक सिस्टम से ट्रेन्स का ऑपरेशन किया जाएगा। इसको देखते हुए एनई रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से छह व सात मार्च को डेमू और पैसेंजर ट्रेन्स का कैंसिलेशन किया गया है।

ये ट्रेन्स रहेंगी कैंसिल

-75104 /75103 वाराणसी सिटी - फेफना डेमू

-55163 /55164 औडि़हार -शाहगंज पैसेंजर ट्रेन

-55133 /55134 वाराणसी सिटी -बलिया पैसेंजर ट्रेन

इन ट्रेन्स का शार्ट टर्मिनेशन

-55149 गोरखपुर-वाराणसी सिटी पैसेंजर ट्रेन : औडि़हार व वाराणसी सिटी के बीच कैंसिल रहेगी। गोरखपुर व औडि़हार के मध्य ही संचालित होगी।

-55120 वाराणसी सिटी - गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन : वाराणसी सिटी व औडि़हार के बीच कैंसिल रहेगी और औडि़हार व गोरखपुर के बीच ही संचालित होगी।

-55135 आजमगढ़-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी : औडि़हार व वाराणसी सिटी के बीच कैंसिल रहेगी और आजमगढ़ एवं औडि़हार के बीच ही चलेगी।

-55136 वाराणसी सिटी-आजमगढ़ सवारी गाड़ी : वाराणसी सिटी व औडि़हार के बीच कैंसिल रहेगी और औडि़हार से 20.15 बजे रिशेड्यूल होकर औडि़हार व आजमगढ़ के बीच ही चलेगी।

-75113 /75114 भटनी-वाराणसी सिटी डेमू गाड़ी : छह मार्च से 14 मार्च तक वाराणसी सिटी -सारनाथ के बीच कैंसिल रहेगी व भटनी-सारनाथ -भटनी के बीच चलेगी। 15 मार्च को 75113 /75114 डेमू गाड़ी भटनी -औडि़हार-भटनी के मध्य चलेगी।

-55131 /55132 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी : बलिया और वाराणसी सिटी के बीच कैंसिल रहेगी और बलिया-छपरा मध्य ही चलेगी।

Posted By: Inextlive