-दून एक्सप्रेस व गरीब रथ रही कैंसिल, पैसेंजर्स परेशान

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

ठंड की दस्तक ने ट्रेंस का टाइम टेबल डिस्टर्ब कर दिया है। सोमवार को नई दिल्ली, हावड़ा और जम्मू सहित लम्बी दूरी की अन्य ट्रेंस अपने निर्धारित समय से कई घंटे लेट रहीं। इसके चलते नाराज यात्रियों ने कैंट रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। वहीं, एंक्वायरी काउंटर पर ट्रेन का लोकेशन जानने के लिए लगी लम्बी लाइन ने पैसेंजर्स की मुसीबत को दोगुना कर दिया। कई बार ट्रेन लेट होने से नाराज यात्री और एंक्वायरी काउंटर पर तैनात कर्मचारियों के बीच झड़प भी हुई। इतना ही नहीं ट्रेन कैंसिल होने के बाद करेंट काउंटर पर टिकट रिफंड कराने पहुंचे लोगों को बहुत परेशानी हुई।

दून व गरीब रथ रही कैंसिल

हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस व आनंद विहार से कैंट स्टेशन बनारस आने वाली गरीब रथ को कैंसिल कर दिया गया था। वहीं हावड़ा से अमृतसर के बीच चलने वाली डाउन अमृतसर मेल अपने तय समय से सर्वाधिक 13 घंटे लेट रही। डाउन दून एक्सप्रेस भी 13 घंटे लेट थी। इसके अलावा डाउन बेगमपुरा एक्सप्रेस 10 घंटे, डाउन सियालदाह एक्सप्रेस 10, डाउन कोटा- पटना एक्सप्रेस पांच, डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पांच, डाउन हरिद्वार- हावड़ा एक्सप्रेस पांच घंटे और डाउन सद्भावना एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चार घंटे लेट रही।

चार दिन तक राहत नहीं

बनारस में न्यूनतम टेंप्रेचर में एक-दो डिग्री का उतार-चढ़ाव जारी है। न्यूनतम तापमान शनिवार को जहां 7.5 व रविवार को 5.8 डिग्री दर्ज किया गया था, वहीं सोमवार को यह 7 डिग्री रहा। हालांकि दिन में खिली धूप के कारण लोगों को राहत मिली। सामान्य न्यूनतम तापमान करीब 3.2 डिग्री की गिरावट के बाद भी शीतलहर का असर नहीं है। मौसम विज्ञानी प्रो। एसएन पांडेय के अनुसार हवा न चलने व अभी तक कोहरा नहीं पड़ना इसकी प्रमुख वजह है। उत्तर-पश्चिम से हवाएं आ रहीं हैं, जिसके बाद न्यूनतम तापमान में और गिरावट होगी। यह स्थिति तीन-चार दिन तक बनी रहेगी।

Posted By: Inextlive