-बलिया-बांसडीह स्टेशन के बीच फिर धंसा रेलवे ट्रैक

-जमीन में दलदल होने से धंस रहा रेलवे ट्रैक, दुरुस्त करने में जुटी टीम

VARANASI

वाराण्सी-छपरा रूट पर बलिया व बांसडीहरोड स्टेशन के बीच शुक्रवार को फिर से रेलवे ट्रैक धंस गया। इसकी सूचना मिलते ही ऑफिसर्स में हड़कंप मच गया। इस रूट से चलने वाली सभी ट्रेंस का ऑपरेशन तत्काल रोक दिया गया है। रेलवे ट्रैक धंसने की यहां दोबारा घटना हुई है। इससे पहले रविवार को भी रेलवे ट्रैक धंस गया था। उसे दुरुस्त करने के बाद अगले दिन सोमवार को ट्रेन का संचालन शुरू हुआ था। गुरुवार से इस रूट पर राजधानी, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस सहित कई प्रमुख ट्रेंस का लोड बढ़ाया गया था, तब तक शुक्रवार को दोबारा उसी स्थान पर रेलवे ट्रैक धंस गया। ऐसे में सभी तरह की ट्रेंस का परिचालन ठप होने से पैसेंजर्स की परेशानियां बढ़ गई हैं। रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ पानी का प्रेशर अभी भी बना हुआ है।

इनका रूट हुआ डायवर्ट

रेलवे ट्रैक धंसने के बाद अप व डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, डाउन कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस, डाउन पवन एक्सप्रेस, डाउन सारनाथ एक्सप्रेस, अप व डाउन गोदिया एक्सप्रेस, अप पुणे ज्ञान गंगा एक्सप्रेस, अप राजधानी एक्सप्रेस का रूट डायवर्ड कर औडि़हार-बेल्थरारोड-छपरा रूट से चलाया जा रहा है। वहीं अप व डाउन उत्सर्ग एक्सप्रेस, अप सारनाथ एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है।

जब तक बारिश बंद नहीं होगी तब तक इस रूट पर ट्रेंस का ऑपरेशन शुरू करना मुश्किल है। पूरी टीम रेलवे ट्रैक को ठीक करने में लगी है। इस रूट के बंद होने के कारण डिपाटमेंट को डेली सात लाख रूपये का लॉस हो रहा है।

महेश गुप्ता,

पीआरओ, एनइआर

Posted By: Inextlive