सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं के साथ टीचर्स को मिला मौका

रेलवे को पांच बड़ी चुनौतियों से निबटने के लिए देना है इनोवेटिव आइडिया

vikash.gupta@inext.co.in

ALLAHABAD: क्रिएटिव सोचें, इनोवेटिव सोचें। क्योंकि, यह आपको लखपति बना सकता है। यह मौका लेकर आया है भारतीय रेलवे बोर्ड। आपको करना सिर्फ इतना है कि रेलवे की पांच बड़ी समस्याओं का समाधान क्या हो सकता है? समस्याएं आनलाइन कर दी गई हैं और आइडिया इनोवेट डॉट माईजीओवी डाट इन पर सेंड करनी है। रेलवे बोर्ड की मंशा को अंजाम तक पहुंचाने के लिए यूजीसी भी सक्रिय हो गया है। यूजीसी ने देश की सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज को इस योजना की जानकारी देते हुए पत्र भेज दिया है और कुलपति को जिम्मेदारी दी है कि वह इस योजना का प्रचार-प्रसार छात्र-छात्राओं के साथ टीचर्स के बीच करावें ताकि ज्यादा से ज्यादा आइडियाज सामने आ सकें।

यूजीसी ने कुलपति को सौंपा जिम्मा

रेलवे बोर्ड की मंशा इस योजना से ज्यादा से ज्यादा आइडियाज जुटाने की है। इसे देखते हुए रेलवे बोर्ड ने यूजीसी को पत्र लिखा। रेलवे बोर्ड के पत्र का हवाला देते हुए यूजीसी के सचिव प्रो। जसपाल एस सन्धु ने देश की सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के कुलपतियों को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि छात्रों और अध्यापकों के बीच इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय ताकि वे इससे जुड़ें और अपने आइडियाज को वेबसाइट पर शेयर करें। गौरतलब है कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बजट के दौरान रेलवे में इनोवेशन को बढ़ावा देने की बात कही थी। इसी के तहत पिछले माह आयोजित रेल विकास शिविर के दौरान इस साल के लिए रेलवे की पांच प्रमुख चुनौतियों को चिन्हित किया गया है। यूजीसी ने सभी सुझाव 20 फरवरी तक innovate.mygov.in वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा है।

पुरस्कार

06

लाख रुपए प्रथम स्थान पाने वाले को पुरस्कार के तौर पर दिए जाएंगे

03

लाख रुपए दूसरे स्थान पर चुने जाने वाले इनोवेटिव आइडिया को दिया जाएगा

02

लाख रुपए तीसरे स्थान पर रहने वाले बेस्ट आइडिया को दिए जाएंगे

01

लाख रुपए सांत्वना पुरस्कार के तौर पर तीन लोगों को दिए जाएंगे

रेलवे की चुनौतियां

लोडिंग और ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ाने के लिए रेलवे बैगन की डिजाइन क्या हो

लो लेवल प्लेटफार्म पर ट्रेनों की आसानी से उपलब्धता कैसे सुनिश्चित हो

रेलवे कोच की यात्री क्षमता में वृद्धि कैसे की जाय

रेलवे स्टेशन की डिजिटल कैपेसिटी को कैसे बढ़ाया जाय

ट्रेन की एक्सेसबिलिटी को और ईजी कैसे बनाया जा सकता है

इनोवेशन से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

प्रोग्राम का नाम क्रियेटिंग अवेयरनेस फॉर इनोवेशन चैलेंजेस ऑफ इंडियन रेलवे दिया गया है

20 नवम्बर 2016 को पीएम नरेन्द्र मोदी ने लांच किया था इनोवेशन चैलेंजेस एट रेल विकास शिविर

इसमें रेलवे के करेंट के चैलेंजेस पर किया गया है फोकस

न्यू ट्रैफिक कमोडिटीज को किया जाना है टार्गेट

इम्प्रूव वर्किंग ऑफ इंडियन रेलवे भी है एजेंडे में शामिल

वेबसाइट पर देखा जा सकता है पार्टिसिपेशन प्रोसीजर, टर्म एंड कंडीशन, इलिजिबिलिटी गाइडलाइन

छात्रों के अलावा फेकेलिटी और इम्पलाईज भी दे सकते हैं सुझाव

ऑनलाइन अपलोड करना होना अपना आइडिया

पुरस्कार राशि का प्रोवीजन रेल बजट 2016 में इनोवेशन ग्रांट में किया जा चुका है

यूथ के आईडियाज निश्चित रूप से बदलाव के वाहक बनेंगे। यूनिवर्सिटीज एंड कॉलेजेस से सजेशन मांगना अच्छी सोच है। चूंकि आम आदमी को रेल यात्रा का ज्यादा अनुभव होता है। ऐसे में उनके सुझाव भी हटकर होंगे।

-भास्कर झा,

शिक्षक अंग्रेजी विभाग इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

लम्बे समय से इंडियन रेलवे में सुधार के उपाय किये जा रहे हैं। लेकिन, कोई बहुत बड़ा बदलाव नजर नहीं आ रहा। यात्रा को लेकर बहुत दिक्कतें हैं। ऐसे में ट्रेन की आसानी से उपलब्द्धता और कोचेस की संख्या बढ़ाने के बारे में सोच रखना अच्छा कदम है। सभी को आगे बढ़कर अपने सुझाव देने चाहिये।

-डॉ। आलोक प्रसाद,

मेडिवल हिस्ट्री डिपार्टमेंट, एयू

रेलवे की पांच बड़ी समस्याओं से निबटने के लिए इनोवेटिव आइडिया रेलवे बोर्ड ने मांगा है। इसे विश्वविद्यालयों और कॉलेजेस में अधिक से अधिक प्रचारित किया जाए। सभी सुझाव 20 फरवरी तक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। बेहतरीन आइडिया देने वाले को लखपति बनने का मौका मिलेगा।

-प्रो। जसपाल एस सन्धु

सचिव, यूजीसी

Posted By: Inextlive