- नगर विकास विभाग देगी राशि, रेलवे करेगा निर्माण

PATNA : प्रकाशोत्सव के सिलसिले में जिन छह जगहों पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा, उसका जिम्मा रेलवे को दिया गया है। नगर विकास विभाग ने इसके लिए राशि आवंटित की है। इन फुट ओवर ब्रिज के लिए स्थान भी चिन्हित कर दिए गए हैं। पटना सिटी से दानापुर रेललाइन के बीच तीन जगहों पर इनका निर्माण होगा। इन तीन फुट ओवरब्रिज में एक राजेंद्र नगर के आसपास होगा। प्रकाशोत्सव के मौके पर जिन जगहों पर श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक हो सकती है, उसे फुट ओवरब्रिज के चयन में प्राथमिकता दी गई है।

यहां बनेगा फुट ओवरब्रिज

दानापुर में हांडी साहिब की वजह से श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचता रहा है, इस वजह से एक फुट ओवरब्रिज का निर्माण इसे ध्यान में रखकर भी बनाया जाएगा। दानापुर और पटना सिटी के बीच बनने वाले तीन फुट ओवरब्रिज के अतिरिक्त जो तीन अन्य ब्रिज बनने हैं, वे दानापुर और पटना सिटी से बाहर हैं। इनमें एक दानापुर से नेऊरा के बीच बनना है और एक नेऊरा से बिहटा के बीच। वहीं एक फुट ओवर ब्रिज पटना सिटी से बंकाघाट रेलवे स्टेशन के बीच बनाया जाना है। पटना सिटी से आगे दीदारगंज के समीप गुरु का बाग होने की वजह से इस इलाके में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे।

Posted By: Inextlive