भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस के लिए किए गए 21 दिन लाॅकडाउन के बाद 15 अप्रैल से दोबारा ट्रेनें चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए रेलवे ने अपने सभी जोनों के लिए एक रीस्टोरेशन प्लान जारी किया है। रेलवे द्वारा यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग किए जाने की संभावना है।

नई दिल्ली (पीटीआई)। रेलवे ने कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से अपनी यात्री ट्रेनों के 21 दिन के निलंबन के बाद 15 अप्रैल से अपनी सभी सेवाओं को फिर से शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों ने कहा कि सभी रेलवे सुरक्षा कर्मियों, रनिंग स्टाफ, गार्ड, टीटीई और अन्य अधिकारियों से कहा गया है कि वे 15 अप्रैल से अपने काम पर सक्रिय होने के लिए तैयार रहें। हालांकि, ट्रेनें सरकार से हरी झंडी के बाद ही परिचालन शुरू करेंगी जिन्होंने इस मुद्दे पर मंत्रियों के समूह (GoM) का गठन किया था।

15 अप्रैल से 80 प्रतिशत ट्रेनें चलने की है उम्मीद

इस बीच, रेलवे ने अपने सभी रेलवे जोनों में ट्रेनों को चलाने, उनकी फ्रीक्वेंसी और रेक की उपलब्धता के लिए एक रीस्टोरेशन प्लान शुरू किया है। 15 अप्रैल से अनुसूची के अनुसार लगभग 80 प्रतिशत ट्रेनों के चलने की उम्मीद है, जिसमें राजधानी, शताब्दी, दुरंतो ट्रेनें शामिल हैं। लोकल ट्रेनों का भी परिचालन शुरू होने की संभावना है। सूत्रों का कहना है कि रेलवे द्वारा सभी यात्रियों पर भी थर्मल स्क्रीनिंग कराए जाने की संभावना है। इसके अलावा रेलवे सरकार की ओर से जारी प्रोटोकाॅल को फाॅलो करेगी।

ट्रेनों की शुरुआत के लिए नए आदेश की जरूरत नहीं

हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि कोई भी नए आदेश जारी नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल से ट्रेन की शुरुआत के लिए कोई नए आदेश की आवश्यकता नहीं है क्योंकि ट्रेने 14 अप्रैल तक ही रद हैंं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 मार्च को लाॅकडाउन के ऐलान के बाद रेलवे ने 13,523 ट्रेनों की सेवाओं को 21 दिनों के लिए निलंबित कर दिया था। इस अवधि के दौरान इसकी माल गाड़ियां चलती रहीं।

Posted By: Shweta Mishra