भारत की पहली डबल डेकर शताब्‍दी ट्रेन सेवा को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रिमोट कंट्रोल से हरी झंडी दिखा कर रविवार को रवाना किया। ये ट्रेन मुंबई से गोवा के बीच यात्रा करेगी।


हफ्ते के तीन दिन चलेगी डबल डेकर ट्रेनदेश की पहली डबल डेकर शताब्दी ट्रेन रविवार को गोवा-मुंबई रूट पर चली। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रविवार को प्रथम गोवा-मुंबई डबल डेकर वातानुकूलित शताब्दी रेलगाड़ी को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रेलगाड़ी गोवा के मडगांव स्टेशन और मुंबई के लोकमान्य तिलक स्टेशन के बीच सप्ताह में तीन फेरे लेगी। रेल मंत्री ने पणजी से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये रेलगाड़ी को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उनके साथ गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर और केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री श्रीपाद नाइक भी मौजूद थे। पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा
इस मौके पर पारसेकर ने कहा कि यह देश में अपनी तरह की पहली रेलगाड़ी है और इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा, 'पर्यटक अब अधिक संख्या में और अधिक सुविधा से गोवा से मुबई आ जा सकेंगे। मुझे खुशी है कि यह देश में अपनी तरह की पहली वातानुकूलित डबल डेकर रेलगाड़ी है।' रेलगाड़ी में आठ कोच हैं और हर कोच में 120 सीटें हैं। इस ट्रेन में एक बार में करीब 1000 यात्रियों को बिठाने की क्षमता है। यह ट्रेन गोवा के मडगांव से मुंबई के लोकमान्य तिलक स्टेशन के बीच की दूरी तकरीबन 12 घंटे में पूरी करेगी और सप्ताह में तीन चक्कर लगाएगी।

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth