मुंबई और अहमदाबाद के बीच शुरू होने जा रहे भारत के पहले बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर हम में से बहुत सारे लोग तो काफी खुश हैं कि चलो भारत को बुलेट ट्रेन तो मिली लेकिन तमाम लोग यह कह रहे हैं कि भइया जिस देश में लोग नॉर्मल ट्रेनों में इतनी असुरक्षा के साथ सफर कर रहे हैं वहां पर बुलेट ट्रेन जैसे महंगे प्रोजेक्‍ट की आखिर जरूरत क्या है? कुछ ऐसा ही सवाल जब किसी ने सोशल मीडिया क्वेश्चन प्लेटफार्म Quoraपर पूछ लिया तो उसका जवाब देने खुद रेलवे मिनिस्टर पीयूष गोयल आ पहुंचे। खास बात यह है कि बुलेट ट्रेन पर पूछे गए सवाल के जवाब पर पीयूष गोयल ने जो कुछ भी बताया और दिखाया वो सोशल मीडिया पर फुल वायरल हो गया। अब तक हजारों लोग Quora पर आकर इस पोस्ट को पढ़ और देख चुके हैं।

Quora पर यूजर ने सवाल किया था कि क्या वाकई भारत देश को बुलेट ट्रेन की जरूरत है? इस सवाल पर रेलवे मिनिस्टर पीयूष गोयल ने Quora पर खुद सामने आकर कहा कि 'बिल्कुल'। उन्होंने कहा कि भारत देश बहुत तेजी से विकसित होती हुई अर्थव्यवस्था है। यही वजह है कि तेज विकास से संबंधित देश की कई आवश्यकताएं भी हैं। इनमें भारत देश के रेलवे नेटवर्क को अपग्रेड करने की बात भी शामिल है। मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की योजना NDA सरकार की ऐसी योजना है। जो भारत का एक नया भविष्य देखती है। इस योजना के द्वारा देश में गतिमान और सुरक्षित रेलवे नेटवर्क डेवलप होगा। यहीं नहीं बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट से भारत देश पूरे विश्व में टेक्नोलॉजी, स्केल और स्पीड के मामले में बहुत आगे बढ़ जाएगा।


Google का यह मास्टर प्लान आप को बचाएगा अनचाहे विज्ञापनों के प्रकोप से!

रेल मंत्री ने यह भी बताया कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा देश की इकोनॉमिक ग्रोथ भी बढ़ेगी बुलेट ट्रेन को लेकर रेल मंत्री का जवाब सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। Quora पर तकरीबन 1 घंटे के भीतर ही इस पोस्ट पर 300 से ज्यादा अपवोट किए गए। रेल मंत्री द्वारा दिए गए तमाम फैक्ट्स और फिगर देखकर शायद आप भी संतुष्ट हो गए होंगे कि बुलेट ट्रेन इंडिया को वाकई एक नए भविष्य की ओर ले जाएगी। Source


भारत में डर का सालाना बिजनेस कितने हजार करोड़ का?

 

 

Posted By: Chandramohan Mishra